सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और 17 दिन बीत जाने के बाद भी हाउसफुल जा रही है। जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने कुल 17 दिनों में 456.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के तीसरे रविवार ‘गदर 2’ ने पूरे 17 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन चुकी है और सनी देओल 60 साल से अधिक उम्र वाले पहले एक्टर हैं जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर पाई है।

‘गदर 2’ ने पहले ही हफ्ते में 284.63 करोड़ कमा लिए थे। दूसरा हफ्ते में फिल्म ने 134.47 करोड़ कमाये और तीसरा हफ्ता खत्म होने तक ‘गदर 2’ ने 456.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आने वाले हफ्ते के बीच में ही ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। मेकर्स और फिल्म के एक्टर्स अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं।

फिल्म की प्रतिदिन की कमाई

‘गदर 2’ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। पहले ही दिन फिल्म ने 40.1 करोड़ का कलेक्शन कर सबको हैरान कर दिया। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ कमाये। तीसरे दिन 20% बढ़ोतरी के साथ ‘गदर 2’ ने 52.7 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन 38.7 करोड़ और पांचवें दिन 55.4 करोड़ का कलेक्शन किया। छठे दिन 32 .37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़ करते हुए फिल्म की पहले हफ्ते की क्लोसिंग 283.63 करोड़ पर हुई।

फिल्म ने आठवें दिन 20.05 करोड़ कमाये, नौवे दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़ और 11वें दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया। 12वें दिन फिल्म ने 12.1 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़ और 15वें दिन 7.10 करोड़ का बिजनेस किया, 16वें दिन 13.75 करोड़ और 17वें दिन 17 करोड़ कमाये।

सनी देओल और अमीषा पटेल जोर-शोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। उस वक्त भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। इस बार भी ये फिल्म बड़े पर्दे पर गदर मचा रही है।