सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है। फिल्म ने पहले दो हफ्तों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन 15वें दिन फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 425.80 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन महज 6.70 करोड़ का बिजनेस किया है। 14वें दिन Gadar 2 ने केवल 8.40 करोड़ कमाये थे।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 40.1 करोड़ की ओपनिंग की थी। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और फिल्म ने उम्मीद से कई अधिक बिजनेस कर लिया है। अब जल्द ही सनी देओल की ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। पहले दिन 40.1 करोड़ और दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ कमाये थे।
तीसरे दिन 20% बढ़ोतरी करते हुए ‘गदर 2’ ने 52.7 करोड़ का बिजनेस कर डाला। चौथे दिन 38.7 करोड़ का बिजनेस करते हुए फिल्म ने सबसे अधिक बिजनेस पांचवें दिन किया। इस दिन ‘गदर 2’ ने 55.4 करोड़ रुपये कमाये।छठे दिन 32 .37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़ करते हुए फिल्म की पहले हफ्ते की क्लोसिंग 283.63 करोड़ पर हुई।
इसके बाद फिल्म ने आठवें दिन 20.05 करोड़ कमाये, नौवे दिन 31.07 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़ और 11वें दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया। 12वें दिन फिल्म ने 12.1 करोड़, 13वें दिन 10 करोड़, 14वें दिन 8.40 करोड़ और 15वें दिन 6.70 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता की बात करें तो 25 अगस्त से 27 अगस्त तक ये नए संसद भवन में दिखाई जा रही है। खबर ये भी है कि उपराष्ट्रपति भी Gadar 2 देखने वाले हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी फिल्म के प्रमोशन में दिन रात लगे हुए हैं। 25 अगस्त को अमीषा पटेल गुजरात में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थीं।