Gadar 2 vs OMG 2: अक्षय कुमार और सनी देओल 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 एक ही दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के बेटे का रोल निभा रहे उत्कर्ष शर्मा ने इस टक्कर के बारे में बात की है। उत्कर्ष इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं। उत्कर्ष ने गदर: एक प्रेम कथा के सीक्वल के ओमएमजी के सीक्वल से टकराव की तुलना ओपेनहाइमर और बार्बी के बीच हालिया टकराव से की है। एक्टर ने माना कि यह बार्बीहाइमर की तरह एक उत्सव में बदल जाएगा।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में, उत्कर्ष शर्मा ने अपकमिंग बॉक्स ऑफिस क्लैश को भारतीय सिनेमा का उत्सव कहा है। उन्होंने पोर्टल से कहा, “यह अच्छा है कि ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। अक्षय सर की फिल्म है और अक्षय सर के तो हम भी फैन हैं। इस फैक्ट से बहुत खुश हूं कि उनका सेंसर मुद्दा चल रहा था और मैंने सुना है कि अब इसका समाधान हो गया है। इसका जश्न मनाया जाना चाहिए। जिस तरह से बार्बी और ओपेनहाइमर एक साथ आए और यह एक उत्सव था।”
आगे एक्टर ने कहा, “गदर और लगान एक साथ आई थी और यह एक उत्सव था। दर्शक यही मिस कर रहे हैं – ‘सिनेमा का जो मेला लगा रहता था’, यही चीज़ लोग मिस कर रहे हैं। फिल्म का उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करना है न कि विवाद या निगेटिविटी फैलाना। मुझे लगता है कि सिनेमाघरों में वह माहौल फिर से पैदा करना जरूरी है और यह कुल मिलाकर इंडस्ट्री के लिए बेहतर होगा। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं। अक्षय सर फिल्म में महादेव का किरदार निभा रहे हैं और हमारी फिल्म पर भी महादेव का आशीर्वाद होगा।
शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम बायो से हटाया सानिया मिर्जा का नाम, तलाक की खबरों को दोबारा से मिली हवा
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, जहां तक एडवांस बुकिंग का सवाल है, सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा अभिनीत गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ ने बढ़त बना ली है। 3 अगस्त की सुबह 11 बजे तक पीवीआर में 1700 टिकट, आईनॉक्स में 1200 टिकट और सिनेपोलिस में 5200 टिकट बेचने में सफल रही है। ट्रेड एनालिस्ट 25 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग का अनुमान लगा रहे हैं। दूसरी ओर, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 विवादों की वजह से चर्चा में है। फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट मिलने में भी टाइम लगा और इसलिए एडवांस बुकिंग भी देरी से खोली गई थी।