पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह की फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) का बोलबाला बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पॉजिटिव रिस्पांस के बीच मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके आगे शाहरुख खान की ‘जवान’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ तक नहीं टिक पाई। यहां तक कि आलम ये है कि विवेक फिल्म के बजट तक के पैसे कमाने के लाले पड़े हुए हैं। चलिए बताते हैं किसने कितना कलेक्शन किया है?
बॉक्स ऑफिस पर आप देख सकते हैं कि जहां ‘फुकरे-3’ ने सोमवार को पांचवे दिन की कमाई की वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने 26वें दिन का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की मूवी ‘द वैक्सीन वॉर’ ने भी पांचवे दिन का बिजनेस किया है। ऐसे में इन तीनों फिल्मों में वीकेंड और गांधी जयंती का भरपूर फायदा केवल ‘फुकरे-3’ को मिलता दिखाई दिया है। इसने अपने पहले सोमवार को यानी कि पांचवे दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है हालांकि, इसे अभी शुरुआती आंकड़े बताए जा रहे हैं लेकिन, इसकी कलेक्शन इन्हीं आंकड़ों के आसपास रहने वाला है। वहीं, शाहरुख की ‘जवान’ ने सोमवार को यानी कि 26 वें दिन 6.80 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन करीब 611.82 करोड़ हो गया है।
बजट का भी पैसा नहीं कमा पाई ‘द वैक्सीन वॉर’
इसके साथ ही अगर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई की बात की जाए तो शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि इसने पांचवे दिन यानी कि पहले सोमवार को 1.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसका कुल बिजनेस 7.25 करोड़ का हो गया है। गौरतलब है कि इसकी रिलीज को पांच दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिलता दिख रहा है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बजट तक का पैसा कमाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है।
‘फुकरे-3’ ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
‘जवान’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ के बीच ‘फुकरे-3’ ने पांच दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल कलेक्शन 54.98 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका टोटल बजट करीब 43 करोड़ रुपए है। मूवी को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। इसने ओपनिंग डे पर ही 8.82 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद इसका पहला वीकेंड भी इसके लिए कमाल का साबित हुआ। मूवी ने रविवार को 15.18 करोड़ का बिजनेस किया था।
इसके साथ ही अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 5 दिनों में करीब 67 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जबकि इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 63 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।