Alia Bhatt Collaborate With Fujifilm: फ्यूजीफिल्म इंडिया प्रौद्योगिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इसके इंस्टैक्स (INSTAX) रेंज वाले कैमरों को लेकर कंपनी के साथ करार किया है। इसके तहत वह कैमरा का डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोशन करती नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस कैमरे के साथ एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा- ‘मैं चल सकती हूं। मैं देख सकती हूं। मैं रूक सकती हूं। मैं फोटोग्राफी कर सकती हूं। हैलो जी-फ्यूजी इंस्टैक्स।’ करार को लेकर आलिया का कहना था कि फ्यूजीफिल्म इंडिया का नया कैमरा इंस्टैक्स एक किफायती कैमरा है। यह पोर्टेबल फोटो स्टूडियो के तौर पर भी काम कर सकता है। इसके जरिए कहीं भी, कभी भी अपनी फोटो खींच सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं।
कंपनी इंस्टैक्स कैमरे के कई रेंज बाजार में उतार चुकी है। अब आलिया को इसका चेहरा बनाकर लोगों में इस प्रोडक्ट के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेगी। इस बाबत आलिया का कहना था कि फ्यूजीफिल्म इंडिया का नया कैमरा इंस्टैक्स एक किफायती कैमरा है। यह पोर्टेबल फोटो स्टूडियो के तौर पर भी काम कर सकता है। इसके जरिए कहीं भी, कभी भी अपनी फोटो खी्ंच सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं।
बता दें सोशल मीडिया पर आलिया के लगभग 52 मिलियन से उपर उनके फॉलोवर्स हैं। वह ऐसी एक्ट्रेस हैं जो यूथ के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐसे में कंपनी आलिया के जरिए अपने प्रोडक्ट्स का यूथ के बीच पैर जमाने की कोशिश करेगी। आलिया को इसका हिस्सा बनाने के बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक हारुतो इवाता ने कहा कि आलिया के साथ यह करार करके हम बहुत उत्साहित हैं। वह मनोरंजन जगत की एक आइकॉनिक सिंबल हैं। अपनी यूनिकनेस और चार्म को लेकर यूथ के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यह हमारे ब्रांड के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। उनका कहना था कि इंस्टैक्स रेंज में ये नए उत्पाद भारत के विकसित हो रहे स्मार्टफोन बाजार में इंस्टैंट फोटोग्राफी की दुनिया का दायरा बढ़ाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।