पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का भारत ने करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेलेब्स सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ का नारा लगा रहे हैं। वहीं अब इस पूर्व पाकिस्तानी सिंगर ने भी भारत के जयकारे लगाए हैं।
हम बात कर रहे हैं सिंगर अदनान सामी की। अदनान कभी पाकिस्तानी नागरिक हुआ करते थे, मगर उन्होंने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता ले ली है। अदनान अपनी देशभक्ति जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए भारतीय हमले पर अदनान सामी ने कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान की लाचारी का मजाक उड़ाया है और भारत का समर्थन करते हुए कई पोस्ट शेयर की हैं।
अदनान सामी ने एक GFX शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘सिंदूर से तंदूर तक’, और साथ में हैशटैग #OperationSindoor भी लिखा है।
भारत ने 7 मई को मॉकड्रिल कहकर 6 मई की रात ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस पर भी अदनान सामी ने एक मजेदार मीम शेयर किया है।
पाकिस्तानी टीवी न्यूज़ एंकर्स को लेकर भी अदनान सामी ने तंज कसा है।
ऑपरेशन सिंदूर को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी
अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तानी वायुसेना में पायलट थे। 2009 में उनका निधन हो गया। अदनान सामी 2001 में काम के सिलसिले में भारत आए और यहीं अपना करियर बनाया। पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ उन्होंने करीब 15 साल भारत में बिताए, और बाद में भारतीय नागरिकता ले ली।