आज के दौर में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठाते हैं। दर्शक आज कल घर बैठे ही अपना मनोरंजन करना चाहते हैं, ऐसे में वे ओटीटी का रुख करते हैं।
जनवरी के दूसरे हफ्ते भी घर बैठे दर्शकों को कुछ खास फिल्मों और वेब सीरीज का मजा मिलने वाला है। इस हफ्ते भी ओटीटी पर क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगने वाला है। यह हफ्ता सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 सहित सभी ओटीटी पर काफी कुछ रिलीज होने जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज के बारे में….
मिशन इंपॉसिबल 7
हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल का सातवां सीजन रिलीज हो चुका है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह स्पाई एक्शन फिल्म है, जिसे क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने निर्देशित किया है। इसमें टॉम क्रूज के साथ हेली एटवेल, विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ़ और हेनरी जेर्नी अहम भूमिका में हैं।
इको
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज का दसवां पार्ट आ गया है, जिसका नाम ‘इको’ है। ये अमेरिकी माया लोपेज़ पर बेस्ड है।
किलर सूप
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की सीरीज किलर सूप 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म स्वाति शेट्टी पर बेस्ड है। जो एक महत्वाकांक्षी लेकिन प्रतिभा हीन घरेलू शेफ हैं। इस क्राइम ड्रामा फिल्म में नासिर, सयाजी शिंदे, लाल, अंबुथासन, अनुला नावलेकर और कानी कुसरुति भी अहम रोल में हैं। ‘किलर सूप’ एक डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है।
द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3
यह सीरीज 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह सीरीज भगवान हनुमान की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार शो में दिखाया गया है कि कैसे हनुमान अंधेरे के बीच आशा का प्रतीक बन गए। कैसे भगवान महादेव भगवान श्रीराम की सेवा के लिए हनुमान के रूप में अवतार लेते हैं। ये एनिमेटेड वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन
‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ 12 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह अभि नाम के एक किरदार पर आधारित है, जिसने बचपन से ही अभिनय करने का शौक है। इस फिल्म में नितिन, रोहिणी, श्री लीला, राव रमेश, सुदेव नायर और राजशेखर ने अभिनय किया है।
इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। शिल्पा शेट्टी की यह सीरीज ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सीरीज में वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
रोल प्ले
यह सीरीज 12 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर सीरीज है।