पिछले कुछ सालों में डिजिटल कंटेंट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज लोगों को सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने से ज्यादा पसंद आने लगा है। ओटीटी पर आए दिन नई-नई वेब सीरीज आती रहती हैं। कई हिंदी और कुछ हॉलीवुड वेब सीरीज को इस साल सबसे अधिक बार देखा गया है, जिनमें हाल ही में आई वेब सीरीज ‘खाकी’ का नाम शामिल है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स की कुछ ऐसी कुछ बेस्ट वेब सीरीज के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें जरूर देखना चाहिए।

खाकी-द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter: Season 1)
‘खाकी’ बिहार के सबसे खतरनाक अपराधी को कैसे पकड़ा गया, इसकी सच्ची कहानी से प्रेरित एक वेब सीरीज है। ये फिल्म निर्माता नीरज पांडे का नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ पहला प्रोजेक्ट है। इस वेब सीरीज में बिहार के कानून के दोनों पक्षों में दो पुरुषों के बीच महाकाव्य झगड़े को दिखाया गया है। जिसमें एक खूंखार गिरोह का सरगना और दूसरा ईमानदार भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अमित लोढ़ा दिखाया गया है।

एमिली इन पेरिस-सीजन 3 (Emily In Paris: Season 3)
एमिली इन पेरिस का ये तीसरा सीजन है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है और इसे नेटफ्लिक्स की बेस्ट वेब सीरीज माना जा रहा है। इसमें एक्ट्रेस लिली कोलिन्स को एमिली कूपर के किरदार में दिखाया गया है, जो नौकरी के लिए पेरिस में जाती है। जहां वह प्यार से लेकर नौकरी में चुनौतियों के साथ अलग-अलग अनुभव करती है।

वेन्सडे सीजन-1 (Wednesday: Season 1)
अगर आप भी हॉलीवुड वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो ‘वेन्सडे सीजन-1’ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी मानसिक क्षमता में महारत हासिल करने का प्रयास करती है। इस वेब सीरीज को इस वक्त सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

एलिस इन बॉर्डरलैंड-2 (Alice In Borderland: Season 2)
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज एलिस इन बॉर्डरलैंड थ्रिलिंग डेथ गेम सीरीज है। कई लोगों की तस्करी कर उन्हें टोक्यो भेज गिया जाता है। जिसके बाद उनका असली संघर्ष शुरू होता है। पहले सीजन के अंत ने दर्शकों को सोच में डालकर छोड़ दिया था। इसके दूसरे सीजन में पहले सीजन के जवाब मिलेंगे।

द विचर-ब्लड ओरिजिन (The Witcher: Blood Origin)
द विचर: ब्लड ओरिजिन सात अजनबियों की कहानी है जो एक अजेय साम्राज्य से लड़ने के लिए एक साथ आते हैं। इस वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज है।

कैट-1 (CAT: Season 1)
कैट में रणदीप हुड्डा को गुरनाम सिंह के किरदार में दिखाया गया है। जो एक मासूम व्यक्ति दिखाए गए हैं, जो ड्रग की तस्करी की साजिश में फंस जाता है और उसे इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अंत में वह ड्रग के सप्लायर्स का पर्दाफाश कर देता है।