टीवी का नंबर वन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इसका 17वां सीजन शुरू हो चुका है और इस बार 17 अलग-अलग कंटेस्टेंट्स सुर्खियां बंटोर रहे हैं। टीवी स्टार्स, यूट्यूबर्स से लेकर इस सीजन में हत्या के आरोप में जेल जा चुकीं क्राइम रिपोर्टर और क्रिमिनल लॉयर भी शो का हिस्सा हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी इस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। जो अपने शो के दौरान कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए जेल जा चुके हैं। ये सीजन काफी मजेदार होने वाला है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आपराधिक मामले के आरोपी इस शो का हिस्सा बने हों, इससे पहले भी बड़े आपराधिक मामलों के आरोपी इस शो में नजर आ चुके हैं।
जिग्ना वोरा
Bigg Boss 17 में नजर आ रही जिग्ना वोरा एक क्राइम रिपोर्टर रह चुकी हैं, जिनपर अन्य जर्नलिस्ट की हत्या करवाने का आरोप लग चुका है। साल 2011 में पत्रकार ज्योर्तिमय की हत्या हो गई थी, इस मामले में छोटा राजन से जुड़े लोगों का हाथ सामने आया था। उनमें जिग्ना का नाम भी शामिल था। हालांकि 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद उन्हें निर्दोष साबित कर दिया गया।
सीमा परिहार
बिग बॉस के चौथे सीजन में सीमा परिहार नजर आई थीं, जो डाकू थीं। उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड काफी तगड़ा है। आरोपों के मुताबिक, सीमा अपने समय में लगभग 30 घरों को लूट चुकी हैं, लगभग 70 लोगों की हत्या और 300 अन्य का अपहरण कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने राजनीति ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने मनोरंजन जगत में भी कदम रखा। बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहल वह ‘द बैंडिट क्वीन’ में नजर आ चुकी हैं।
बंटी चोर
देवेंद्र उर्फ बंटी चोर, दिल्ली का कुख्यात चोर रह चुका है। जो ‘बिग बॉस 4’ में नजर आया था। उसपर चोरी करने का न केवल आरोप था बल्कि वह अपना गुनाह कबूल भी कर चुका है। बंटी, दिल्ली पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल रह चुका है। हालांकि बिग बॉस के घर में वह ज्यादा दिन नहीं रह पाया और एविक्ट हो गया। बंटी पर ‘ओये लक्की लक्की ओये’ फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें अभय देओल मुख्य भूमिका में थे।
संपत पाल
संपत पाल जाने माने गुलाबी गैंग की फाउंडर हैं। संपत ने अपने गिरोह के साथ कई सार्वजनिक अधिकारियों, पुरुषों और घरेलू हिंसा में शामिल लोगों की पिटाई की है। वह दो बार जेल जा चुकी हैं। बावजूद उन्होंने इस समाज से महिलाओं के खिलाफ सामाजिक अन्याय को खत्म करने के अपने प्रयास जारी रखे। वह बिग बॉस 6 में नजर आई थीं।
मोनिका बेदी
मोनिका बेदी को अबू सलेम के साथ लिस्बन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने पुर्तगाल में जेल की सजा काटी। 29 सितंबर, 2006 को एक भारतीय अदालत ने बेदी को पासपोर्ट जालसाजी और फर्जी नाम पर पासपोर्ट हासिल करने के लिए दोषी ठहराया था। मोनिका बेदी बिग बॉस के सीजन 2 में आई थीं।
एस.श्रीसंत
क्रिकेटर एस.श्रीसंत बिग बॉस के 12वें सीजन का हिस्सा थे। साल 2013 में दिल्ली पुलिस ने आईपीएल 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और उनके दो राजस्थान रॉयल्स टीम के साथियों, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को मुंबई से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूल कर ली थी। लेकिन बाहर श्रीसंत ने हमेशा कहा है कि वह निर्दोष हैं और उनसे स्वीकारोक्ति बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था।
राहुल महाजन
राहुल महाजन बिग बॉस के दूसरे सीजन में आए थे। उनपर एक बार अपने पिता प्रमोद महाजन के आवास पर शराब में नशीली दवाएं मिलाकर सेवन करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप से बरी कर दिया गया था और उन पर केवल प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिए मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा राहुल की पहली और दूसरी पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
