एक समय था जब देश का सिनेमा अलग-अलग भाषाओं में बंटा हुआ था। जैसे हिंदी, भोजपुरी और दक्षिण फिल्म उद्योग। बॉलीवुड कलाकारों का अपना अलग अंदाज था। जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख, सलमान के करोड़ों प्रशंसक हैं वैसे ही दक्षिण में प्रभास, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू आदि कलाकारों के भी प्रशंसकों की बड़ी संख्या है। लेकिन ये सारे बेहतरीन कलाकार अपने क्षेत्र तक ही सीमित थे। कोई भी कलाकार अपनी भाषा छोड़कर दूसरी भाषा में काम करने को तैयार नहीं था। पर अब ये दायरा खत्म हो रहा है। अब कोई भी कलाकार दूसरी भाषा की फिल्मों में काम करने से कतरा नहीं रहा। बल्कि गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि दक्षिण के कलाकार पहले भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिर चाहे वह कमल हसन हों, रजनीकांत हों, प्रभु देवा हों या वेंकटेश रामचरण और आर माधवन ही क्यों ना हों। दक्षिण के कई नामी कलाकार हिंदी फिल्मों में दस्तक देने वाले हैं। आइए डालते हैं एक नजर…
जहां एक और दक्षिण के बड़े कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। वहीं कई बॉलीवुड के कलाकार दक्षिण की फिल्मों में काम कर रहे हैं। वैसे तो दक्षिण और हिंदी फिल्मों का संगम हमेशा से ही रहा है। लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। दक्षिण के कई कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रहे हैं। कई सारे दक्षिण के कलाकार आने वाली फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
1980 और 90 की फिल्मों में दक्षिण के कलाकारों का दौर काफी जोर-शोर से चला था जिसमें कमल हासन, नागार्जुन, रजनीकांत, वेंकटेश आदि दक्षिण के कलाकारों को ना सिर्फ पसंद किया गया था , बल्कि उनकी फिल्में सफल भी हुई थीं। उसके बाद धनुष ,आर माधवन, प्रभु देवा, मोहनलाल, प्रकाश राज, सूर्या ,विजय देवरकोंडा, राणा दुर्गावती, विजय सेतुपति जैसे अनगिनत कलाकार बॉलीवुड फिल्मों की शान बढ़ाते रहे हैं। आज भी कई सारे दक्षिण के कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं और दर्शकों द्वारा सराहे जा रहे हैं।
बॉलीवुड की कई आने वाली फिल्मों में दक्षिण के कलाकार धमाल मचाने जा रहे हैं। जिनमें कोई नायक की भूमिका निभा रहा है तो कोई खलनायक की। जैसे कि सलमान खान की ईद पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में दक्षिण के कलाकार रामचरण वेंकटेश और जगपति बाबू नजर आने वाले हैं। हाल ही में प्रदर्शित शाकुंतलम तेलुगु फिल्म है। और वह हिंदी में भी बनाई गई। इसी तरह बॉलीवुड में भी कई सारी फिल्मों का रीमेक बन रहा है। फिर चाहे वह जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान हो’, या अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ या ‘दृश्यम’ ही क्यों ना हो। आज हर क्षेत्र के कलाकार अपनी फिल्म को दक्षिण या हिंदी फिल्म नहीं बल्कि भारतीय फिल्म के नाम से जाने जाना पसंद करते हैं।
शकुंतलाम में मलयालम कलाकार देव मोहन ,अल्लू आरहा, मोहन बाबू नजर आएंगे, शाहरुख खान की फिल्म जवान में दक्षिण के हास्य कलाकार योगी बाबू और थलापति विजय नजर आएंगे। वहीं नयनतारा भी जवान में नजर आएंगी, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का कैमियो भी है। रामायण फिल्म में रावण का अभिनय यश कुमार करने वाले हैं। बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। शंकर की अगली अनाम फिल्म जो हिंदी में भी बन रही है उसमें थलापति विजय अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास नजर आएंगे। यह फिल्म टाइम मशीन पर आधारित है जो दो भागों में बन रही है। फिल्म मुंबईकर में विजय सेतुपति अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आरती सक्सेना
