क्रिसमस की शाम बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने खास अंदाज में, अपनों के साथ बिताई। इस मौके पर कई सितारों ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और अपनी सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने भी अपनी बेटी राहा और मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा के साथ सेलिब्रेशन किया।

आलिया भट्ट ने क्रिसमस डे की कई तस्वीरें शेयर की हैं। सभी क्रिसमस के गर्मजोशी भरे रंगों के कपड़ों में सजे हुए दिखे। कैप्शन में रिद्धिमा ने बताया कि यह फोटो आलिया की मां सोनी राजदान द्वारा आयोजित क्रिसमस डिनर के दौरान ली गई थी।

सोनाक्षी सिन्हा ने क्रिसमस ट्री के सामने अपने पति, एक्टर ज़हीर इक़बाल को गले लगाते हुए मुस्कुराती हुई एक सेल्फी शेयर की। वहीं एक्ट्रेस खुशी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना और दोस्त ऑरी के साथ नजर आईं। ये तस्वीरें क्रिसमस ईव पर हुई एक पजामा स्लंबर पार्टी की थीं, जिसमें सभी ने फेस्टिव एक्सेसरीज़ पहनी हुई थीं।

यह भी पढ़ें: थिएटर हिट के बाद OTT पर नंबर 1 बनी ये हॉरर फिल्म, रात में अकेले देखने की ना करें भूल

तमन्ना भाटिया ने भी क्रिसमस के मौके पर रेड ड्रेस में सजी हुई अपनी फेस्टिव फोटो डंप शेयर की, जिसमें वह कुकीज़ और मार्शमैलो का मज़ा लेती दिखीं। भूमि पेडनेकर ने पजामा सूट में सादगी के साथ अपना क्रिसमस ट्री सजाते हुए तस्वीर साझा की। वहीं शिल्पा शेट्टी ने, खुद और पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस के बीच, अपने पूरे परिवार के साथ एक एडवेंचर पार्क में आउटडोर सेलिब्रेशन चुना और कैप्शन में लिखा, “Christmassing।”

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection Day 1: ‘धुरंधर’ के आगे नहीं चला कार्तिक आर्यन का सिक्का, पहले ही दिन ऐसा हुआ फिल्म का हाल

अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे अर्जुन रामपाल ने क्रिसमस अपनी मंगेतर गैब्रिएला डेमेट्रियाडिस और अपने बेटों के साथ मनाया। सोहा अली खान ने भी इस मौके पर अपने भाई सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर और मां शर्मिला टैगोर के साथ तस्वीरें शेयर कीं। इसके अलावा उन्होंने पति कुणाल खेमू के साथ भी अलग से फेस्टिव अंदाज़ में फोटो पोस्ट की।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे, जिनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस पर रिलीज़ हुई है, ने भी गले लगते हुए एक फेस्टिव फोटो शेयर की। यह दोनों की पहली क्रिसमस रिलीज़ है और इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।