Friendship Day 2025: ‘दोस्ती’ सिर्फ एक शब्द ही नहीं है, बल्कि एक बहुत ही खास रिश्ता भी है, जो बाकी सब रिश्तों से काफी हटकर है। हर किसी की लाइफ में एक दोस्त ऐसा जरूर होता है, जो बहुत मायने रखता है। इसी दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए अगस्त के पहले संडे को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे कल यानी 3 अगस्त को है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो दोस्ती पर आधारित है।

अगर हम दोस्ती पर बनी फिल्मों की बात करें, तो सबसे पहले जो दिमाग में आती है वह जय और वीरू वाली मूवी यानी ‘शोले’ की है। हालांकि, आज हम आपको दूसरी ऐसी मूवीज के बारे में बताएंगे, जो दोस्ती पर बेस्ड है और उन्हें आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने घर बैठे दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

‘बस एक पत्नी चाहता था’, प्यार को लेकर छलका यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का दर्द, बोले- उम्मीद नहीं है…

छिछोरे (Chhichhore)

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की उनके निधन से पहले की गई यह आखिरी मूवी थी। इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ के दोस्तों पर बेस्ड है, जो अपने यार के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यह मूवी न सिर्फ आपको हंसाएगी, बल्कि इसे देखने के बाद आप इमोशनल भी हो जाएंगे। इस साथ ही यह फिल्म एक खास मैसेज भी देती है, जिस आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

पुणे हाईवे (Pune Highway)

अमित साध, जिम सर्भ, अनुवब पाल और मंजरी फडनीस स्टारर फिल्म ‘पुणे हाईवे’ भी दोस्ती पर बेस्ड है। ये कोई ऐसी-वैसी दोस्ती नहीं, बल्कि नंबर वन यारी है, जो एक-दूसरे से कुछ नहीं छुपाते। फिर इन्हें एक लाश मिलती, जो इस दोस्ती का लूप होल होती है। हालांकि, उनका इनसे क्या रिश्ता है कैसे यह दोस्ती चलती है। सब कुछ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)

लगभग 24-25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान स्टारर यह मूवी आज भी लोगों के दिल के बेहद ही करीब है। इस मूवी में भी आपको 3 दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के जरिए दर्शकों ने ब्रोमांस का असली मतलब समझने की कोशिश की। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्त के साथ किसी मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

3 इडियट्स (3 Idiots)

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म ‘3 इडियट्स’ को शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने नहीं देखी होगी। यह मूवी लोगों की पसंदीदा फिल्म में से एक है। इसमें न सिर्फ करियर गोल्स को दिखाया गया है, बल्कि कैसे कॉलेज में आने के बाद 3 अजनबी लोग, दोस्त बन जाते हैं और एक-दूसरे के लिए हर वो चीज करते हैं, जो शायद उनका परिवार नहीं कर पाया। इसे भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

रणबीर कपूर की बेहतरीन फिल्मों में शामिल ‘ये जवानी है दीवानी’ बहुत से लोगों ने देखी होगी। इसमें प्यार, दोस्ती जैसे रिश्तों को बखूबी दिखाया गया है। नैना और बनी की कहानी को लोगों काफी पसंद किया। अब इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 

Son Of Sardaar 2 VS Dhadak 2 BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने ‘धड़क 2’ को पछाड़ा, लेकिन नहीं कर पाई कमाल