Fraud Saiyaan Teaser: अरशद वारसी एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने के लिए ‘फ्राड सइयां ‘लेकर आ रहे हैं। ‘फ्राड सइयां’ का टीजर आउट हो चुका है। हंसी के गुब्बारों से सजी ‘फ्राड सइयां’ में अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म नए साल के मौके पर 18 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अरशद वारसी ने भोला प्रसाद त्रिपाठी नाम के शख्स का रोल अदा किया है। जैसा कि फिल्म के नाम फ्राड सइयां से ही स्पष्ट है कि फिल्म में एक धोखे बाज पति की कहानी को दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि भोला प्रसाद त्रिपाठी यानि अरशद वारसी लखनऊ की ओर बस में जाते हुए दिखाई देते हैं। भोला का बचपन से ही उसूल है कि चुटकी भर सिंदूर से ही नौकरी की टेंशन हमेशा के लिए दूर हो जाती है। भोला प्रसाद कई लड़कियों के संग एक अंगूठी (जिसे वह अपनी मां की आखिरी निशानी बताता है) से ही प्रपोज कर शादी करता है। उसके बाद लड़की के संग फ्राड करता है। इस दौरान कई ऐसे मौके आते हैं जब आपक चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फ्राड सइयां’ को लेकर अरशद के फैन्स खासा उत्साहित हैं।

‘फ्राड सइयां’ में अरशद किस तरह के पैतरों से लड़कियों को बेवकूफ बनाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। अरशद को आखिरी बार ‘भैयाजी सुपरहिट’ में देखा गया था। फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’  बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। ऐसे में अब अरशद के फैन्स को ‘फ्राड सइयां’ से काफी उम्मीदें हैं।

12 साल की बेटी की मां हैं ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी, इस कारण खुद को Lucky मानती हैं शुभांगी