स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अपने कॉमिक अंदाज के लिए काफी चर्चित हैं। उनकी कॉमेडी के कई लोग कायल हैं तो कइयों के निशाने पर भी आ जाते हैं। इस बीच वीर दास शिव सेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी के निशाने पर आ गए हैं। रमेश सोलंकी ने उनकी कॉमेडी को लेकर आपत्ति जताई और इस्लाम पर कॉमेडी करने की खुली चुनौती दे डाली। जिसपर वीर दास ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।

रमेश सोलंकी ने वीर दास के एक ट्वीट के जवाब में लिखा- ‘एक बार इस्लाम और नबी पर कॉमेडी करके दिखा दे। वीर अलग और दास अलग हो जाएगा।’ रमेश सोलंकी ने कॉमेडियन को चुनौती देते हुए आगे कहा- ‘है दम। खुली चुनौती चल कॉमेडियन क्या बोलता है?’

रमेश सोलंकी की इस खुली चुनौती पर वीर दास ने चुटिले अंदाज में जवाब दिया। लिखा, ‘नमस्कार सर। कृपया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लीजिए। वहां हर भगवान पर मेरे जोक्स मिलेंगे। माफ कीजिए, मैं फ्री के जोक नहीं मारता। और फ्री में चुनौती भी नहीं लेता।’ वीर दास ने आगे लिखा, ‘जब आप और आपके पैसे अलग होंगे, आपको वीर और दास दोनों साथ-साथ मिलेंगे। एन्जॉय।’ वहीं वीर दास के इस ट्वीट पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

गौरतलब है कि वीर दास नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज़ हंसमुख को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 10 एपिसोड की इस सीरीज़ में कॉमेडी, ड्रामा, डायलॉग और मर्डर मिस्ट्री का फील दिया गया है। इस वेब सीरीज में कॉमेडियन वीर दास मुख्य किरदार में हैं। उनकी एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

इस वेब सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जिसमें कॉमेडी और मर्डर का तड़का लगाया गया है। उत्तर प्रदेश से शुरू होती यह कहानी मुंबई तक पहुंचती और फिर एक नए मोड़ के साथ काफी दिलचस्प नजर आती है।