पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) लोक गायिका मालिनी अवस्थी (malini awasthi) के बचाव में उतर आई हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता गौरव पांधी (Gaurav Pandhi) ने मालिनी अवस्थी पर बीजेपी सरकार में उन्हें अप्रत्यक्ष फायदा पहुंचाने का आरोप लगाने के साथ ही उनके पति और यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी पर भी निशाना साधा था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि मालिनी अवस्थी को यूपी सरकार में कार्यक्रम इसलिए मिले क्योंकि वो अवनीश अवस्थी की पत्नी हैं।
इस आरोप पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कड़ा ऐतराज़ जताया वहीं दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी मालिनी का बचाव किया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मालिनी अवस्थी एक जानी मानी और बेहतरीन गायिका हैं। मालिनी, बीजेपी के सत्ता में आने से पहले भी सैकड़ों शोज कर चुकी हैं। वह एक प्रतिभाशाली कलाकार व संगीत की उस्ताद गिरजा देवी की प्रमुख शिष्याओं में हैं। उनकी तालीम उनके नृत्य में साफ झलकती है। ऐसे में पति की आलोचना करने के लिए पत्नी को खींचने की जरूरत नहीं है।’
.@maliniawasthi is a renowned & very good singer. She has done 100s of shows even b4 BJP came 2 power. She’s a genuinely talented artist & was a lead student of maestro Smt. Girija Devi. Her ‘talim’ shines thru her performances. Pls don’t drag d wife 2 criticise d husband. https://t.co/DSMcYAxOEb
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) May 19, 2020
बता दें कि मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को लीगल नोटिस भेज दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी और गौरव पांधी को टैग करते हुए लिखा, ‘सत्यमेव जयते, यह है मेरा लीगल नोटिस!’ उन्होंने नोटिस की कॉपी भी शेयर की है। इससे पहले गौरव पांधी ने मालिनी अवस्थी पर बीजेपी सरकार में करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगाया था।
जिसके जवाब में मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपनी इस बात का प्रमाण दो या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहो गौरव पांधी। एक स्त्री के 48 वर्षों के परिश्रम को दुर्भावना से देखने वाले, तुम्हारी घिनौनी राजनीति के तरकश में तीर कम पड़ गए तो इस नीचता पर उतर आए? मेरे पति के चरित्र व ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है।’
