उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन के दौरान हिंसा और महिला नेताओं से बदसुलूकी को लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों समेत अपने आलोचकों के निशाने पर है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से 8 महीने पहले यूपी के 75 ज़िलों में गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जहां 15 से अधिक ज़िले हिंसा की चपेट में आए। मारपीट की हिंसक घटनाओं समेत गोली और बम के इस्तेमाल की खबरें आईं। इसी मुद्दे पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है।
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किया है जिसमें चुनाव प्रक्रिया में हुई हिंसा के वीडियोज भी संलग्न हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तरप्रदेश में भाजपा विधायक बम लेकर घूम रहे हैं! क्या अब भी दिल्ली की मीडिया सोती रहेगी?’
सूर्य प्रताप सिंह ने एक और ट्वीट किया जिसमें शामिल एक वीडियो में गोलियों की आवाज के बीच इटावा के एसपी भाजपा विधायक के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रिटायर्ड आईएएस ने लिखा, ‘गोलियों की आवाज आ रही है, पर भाजपा विधायक हैं तो SP सिटी हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं को हटवाने की गुहार लगा रहे हैं। विपक्ष का कोई होता तो अब तो हाथ-पांव तोड़ दिए जाते। सत्ता के आगे घुटने टेक चुके प्रशासन की दयनीय स्थिति का नजारा आप भी देखिए।’
उत्तरप्रदेश में भाजपा विधायक बम लेकर घूम रहे हैं!
क्या अब भी दिल्ली मीडिया सोती रहेगी?
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 10, 2021
एक दूसरे ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने एबीपी न्यूज का वीडियो शेयर किया है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता और इटावा एसपी के बीच झड़प हो रही है। सूर्य प्रताप सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘इन्हीं SP सिटी के साथ भाजपाइयों ने बदसलूकी की। यूपी की रीढ़विहीन नौकरशाही के साथ ये होना ही था। इतनी दयनीय स्थिति मैंने कभी नहीं देखी। मीडिया पिट रहा है, पुलिस पिट रही है। एक मठाधीश CM ने गुंडाराज बना दिया है, यूपी को।’
वहीं एक और वीडियो में इटावा के एसपी फोन पर बातचीत करते दिख रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि भाजपाइयों ने उन्हें थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष भी उसमें शामिल थे और भाजपाई बम लेकर भी आए थे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘इटावा SP सिटी का कबूलनामा- “मुझे थप्पड़ मारा, भाजपा विधायक और ज़िला अध्यक्ष बम लेकर आए हैं” आप आखिर क्या करवाना चाहते हैं योगी आदित्यनाथ जी? देश के गृहमंत्री अमित शाह जी संज्ञान लें। पुलिस बल की भी जान ख़तरे में है। एक ब्लॉक प्रमुख के लिए क्या UP में खून बहेगा?’
इटावा SP सिटी का कबूलनामा-
“मुझे थप्पड़ मारा, भाजपा विधायक और ज़िला अध्यक्ष बम लेकर आए हैं”
आप आखिर क्या करवाना चाहते हैं @myogiadityanath जी?
देश के गृहमंत्री श्री @AmitShah जी संज्ञान लें।
यहाँ पुलिस बल की भी जान ख़तरे में है।
एक ब्लॉक प्रमुख के लिए क्या UP में खून बहेगा? pic.twitter.com/ikGzjoMOpC
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 10, 2021
आपको बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के नामांकन में हुई हिंसा के समय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के नामांकन में प्रस्तावक महिला की साड़ी खींचते नजर आए हैं। यह मामला लखीमपुर खीरी का है। वहीं झांसी में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एसपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बीच एक महिला प्रत्याशी को सुरक्षा घेरे में ले जाकर नामांकन कराया गया। कई जगहों से पर्चा छीनने की भी खबरें आईं।