पंजाब के मानसा में 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई। सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और साथी गोल्डी बराड ने ली है। गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है जबकि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद है। मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस पर कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर को शेयर कर कुमार विश्वास ने ‘ॐ शांति’ लिखा। इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मन बहुत खराब है। सबको पता था,अभी भी सबको पता है पर सब अपने-अपने टुच्चे स्वार्थों की पूर्ति के कारण चुप हैं। अकेला बोलता था,बोल रहा हूं। मुझे प्यार करने वाले कहते हैं “आप क्यों इतना सच बोल-बोलकर सबको नाराज करते रहते हो?” समझ में नहीं आता आत्मा की सुनूं या जैसा चल रहा है चलने दूं।”

सोशल मीडिया पर लोग कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिलीप जैन ने लिखा कि ‘जो तौर-तरीके केजरीवाल के दिख रहे हैं, बस आप खुद को सुरक्षित रखियेगा। राजनीति अलग, लेकिन जितना केजरीवाल को समझा हूं, वो इंसान किसी का सगा नहीं हो सकता।’ शैलेश सिंह परिहार ने लिखा कि ‘आप भी भीष्म और द्रोण के अनुगामी ही लिखे जाएंगे इतिहास में। सच को सच कहकर और झूठ को झूठ बता कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री न करें।’

हरीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके पास दो विकल्प हैं या तो भीष्म पितामह की तरह मौन रहिए और या फिर भगवान कृष्ण के जैसे सत्य के लिए मैदान में आइए। हमारे धर्म ग्रंथ हमें जीने की राह दिखाते हैं। सत्य के लिए मैदान में आइए।’ दुर्गेश गर्ग ने लिखा कि ‘भीष्म पिता न बन कर बैठें बल्कि कृष्ण बन कर अर्जुन को सलाह दें और अर्जुन फिर भी अस्त्र न उठाये तो खुद ही चक्र धारण करें क्योंकि जब-जब राजनीतिक सत्ता के मद में गिरे हैं, तब-तब साहित्य ने ही उसे संभाला है।’

बता दें कि संगीत के क्षेत्र में सिद्धू मूसेवाला ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। ख़ास कर युवाओं में वह काफी लोकप्रिय थे। 30 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। दिसंबर 2021 में ही मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे।