CAA Protest: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जहां विरोध चल रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी इसके समर्थन में मुहिम चला रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों 8866288662 नंबर जारी कर देशवासियों से अपील की थी कि इस पर मिस कॉल कर सीएए के समर्थन में अपना नाम रजिस्टर कराएं। पर ये नंबर अब तमाम अन्य वजहों से चर्चा में आ रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने इस नंबर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन छह महीने के लिए मुफ्त पाना है तो इस नंबर को डायल करें।

आपको बता दें कि Netflix की तरफ से ऐसा कोई प्लान या प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। इसलिए Netflix इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खबर को गलत बताते हुए अपने यूजर्स से सावधान रहने को कहा है। हालांकि Netflix ने यूजर्स को बताया कि अगर आपको फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो किसी और के अकाउंट का इस्तेमाल कर आप ऐसा कर सकते हैं जैसा कि बहुत से लोग करते हैं।

​सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इस पोस्ट के बाद लोग खूब मजाक बना रहे हैं। @GirishNaught नाम के यूजर ने नेटफ्लिक्स के जवाब पर रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ये मोदी जी ने कराया है, कुछ सोच कर ही कराया होगा’। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि नेटफ्लिक्स के इस जवाब के बाद भक्त ट्रोल करेंगे #BoycottNetflix, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नेटफ्लिक्स आप गलत है, इस बात को नासा ने पुख्ता किया है।’

CAA, Netflix, india

आपको बता दें कि 8866288662 नंबर को तमाम यूजर्स अलग अलग तरह से पोस्ट कर रहे हैं। कोई इस नंबर को अपना पहला क्रश बता कर पोस्ट कर रहा है तो कोई फ्री पोर्न वीडियो सब्स​क्रिप्शन के नाम पर डायल करने को कह रहा है। हालांकि ये सभी गलत है, ये नंबर दरअसल सिर्फ बीजेपी ने सीएए के समर्थन में लोगों को जोड़ने के लिए जारी किया था।