मशहूर संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर रवजियानी ने दावा किया कि अहमदाबाद के एक लग्जरी होटल ने तीन उबले अंडों के लिए 1672 रुपये का बिल बनाया जो कि बहुत अधिक है। रवजियानी ने कहा कि, ‘तीन उबले अंडों के लिए 1672 रुपये?? यह महंगा भोजन था। है।’ बिल के अनुसार तीन उबले अंडों की कीमत 1350 रुपये, सर्विस चार्ज 67.50 रुपये और राज्य जीएसटी 127.58 रुपये और केंद्रीय जीएसटी 127.58 रुपये है। इसके जवाब में एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे।’

ट्विटर यूजर ने राहुल बोस की दिलाई याद: शेखर उन्होंने साथ ही 14 नवंबर को जारी बिल की एक तस्वीर भी साझा की। इसने कई ट्विटर यूजर को अभिनेता राहुल बोस के इसी तरह के विरोध की याद दिला दी जिन्हें कुछ महीने पहले चंडीगढ़ के एक होटल में दो केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़े थे।

Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘पैसे बचाने है तो ठेले पर खाओ’: कुछ टिप्पणी करने वालों ने होटल का यह कहते हुए बचाव किया कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं। वहीं कुछ ने कहा कि रवजियानी यदि पैसे बचाना चाहते हैं तो उन्हें रेहड़ी पटरीवालों को बढ़ावा देना चाहिए।

राहुल बोस का जिक्र कर ट्विटर यूजर्स ने लिखे कमेंट: इसके जवाब में एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे।’ कुछ टिप्पणी करने वालों ने होटल का यह कहते हुए बचाव किया कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं।