Saif Ali Khan and Amirta Singh: सैफ अली खान ने अमृता सिंह ने 21 साल की उम्र में शादी की थी। उस वक्त अमृता की उम्र 33 साल थी। हालांकि शादी के कई सालों के बाद कपल ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। सैफ अली और अमृता सिंह का पहली नजरों वाला प्यार नहीं था। बल्कि अमृता ने पहली मुलाकात में बॉयफ्रेंड के कारण सैफ को इग्नोर कर दिया था। इस बात को खुद अमृता सिंह सैफ अली खान के सामने एक चैट शो में स्वीकार चुकी हैं। इतना ही नहीं सैफ और अमृता ने उनकी पहली किस के बारे में भी बात की थी और यह भी बताया कि पहले डेट के बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सोये थे।

अमृता सिंह ने बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सैफ अली खान के साथ शादी करेंगी। अमृता ने कहा था, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने से छोटे लड़के के साथ शादी करूंगी। सैफ मेरी जिंदगी के इकलौते इंसान हैं जिन्होंने मुझसे मिलने के बाद धैर्य रखा, यह मेरे लिए काफी मायने रखता है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता सिंह के डेब्यू फिल्म का निर्देशन करने वाले राहुल रवैली ही सैफ अली की फिल्म बेखुदी डायरेक्ट कर रहे थे। हालांकि इस फिल्म से सैफ को बाहर कर दिया गया था। इसके बाद राहुल ने सभी सितारों को फोटोशूट के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें सैफ अली खान और काजोल साथ आए थे।

इस इवेंट के लिए अमृता सिंह भी सनी देओल के साथ आई थीं। इस दौरान अमृता ने सैफ अली खान को इग्नोर कर दिया था। इसके पीछे का कारण बताते हुए अमृता ने कहा था, ”मैं खुद अपने हीरो के साथ गई थी। ऐसे में मैंने सैफ के बारे में नहीं सोचा।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली डिनर डेट के बाद अमृता सिंह ने सैफ अली खान को किस किया था। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में जाकर सोये थे। सैफ अली खान के मुताबिक वह किस के जरिये अमृता को ‘आईलवयू’ कहना चाहते थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)