टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी ने अपने पहले वीकेंड पर शानदार कमाई की है। बागी भारत में 2,750 स्क्रीन और विदेशों में 344 स्क्रीन पर रीलीज की गई थी। अपने पहले तीन दिनों में फिल्म ने 38.58 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 11.94 करोड़ शनिवार को 11.13 करोड़ और रविवार को 15.41 करोड़ा की कमाई की है।

Read Also: Baaghi की श्रद्धा कपूर के बारे में जानें 10 दिलचस्प बातें 

#Baaghi ROARS. Biz SOARS… Has a ROCKING Sun… Fri 11.94 cr, Sat 11.13 cr, Sun 15.51 cr. Total: ₹ 38.58 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2016

Read Also: ‘बागी’ में पहली बार बिकिनी में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, देखें हॉट तस्वीरें

कमाई के मामले में बागी इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। बागी की पहले दो दिन की कमाई टाईगर श्राफ की पहली फिल्म हीरोपंती के पहले हफ्ते की कमाई से ज्यादा है।