टीवी का पसंदीदा कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने हाल ही में 14 साल पूरे किए हैं। सीरियल के साथ ही इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर है। इस शो के कलाकारों को दर्शक उनके असली नाम से कम बल्कि इनके किरदारों के नाम से ज्यादा जानते हैं।

बीते कुछ समय से शो के कई कलाकार इसे छोड भी चुके हैं। इन्हीं कलाकारों में से एक तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद अब खबर है कि शो में नए तारक मेहता की एंट्री हो गई है।

सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं तारक मेहता का किरदार

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि एक्टर सचिन श्रॉफ तारक मेहता के किरदार में नजर आएंगे। इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है।

इस प्रोमो में दिखाया गया है कि गोकुल धाम निवासी गणेश उत्सव मना रहे थे। इसमें तारक मेहता की पत्नी अंजलि मेहता पंडाल से दूर जा रही थीं। इसी दौरान उन्हें गणेश आरती गाते हुए एक जानी पहचानी आवाज सुनाई देती है और वह रुक जाती हैं। प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि आखिर कौन कर रहा है गणपति बप्पा की आरती, जानने के लिए देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा।

शो प्रोड्यूसर ने सचिन श्रॉफ को लेकर कही यह बात

हाल ही में शो के प्रोड्यूसर ने असिल कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने गोकुलधाम परिवार में सचिन श्रॉफ का तहेदिल से स्वागत करता हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक नए तारक मेहता के रूम में सचिन को स्वीकार करेंगे और उनके अभिनय को पसंद करेंगे। सचिन अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगे। मैं अपने सभी दर्शकों से उन्हें प्यार और आशीर्वाद देने का अनुरोध करता हूं।

सचिन ने कहा मैं इस रोल के साथ पूरा इनसाफ करूंगा

इसी के साथ सचिन श्रॉफ ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं जिसना एक्साइटेड हूं, उतना ही इस किरदार को निभाने के लिए नर्वस भी हूं। मैं तारक मेहता के इस फेमस कैरेक्टर में एकदम फिट बैठने की पूरी कोशिश करूंगा। जिस तरह से पानी में शक्कर घुल जाता है स्वादानुसार, वैसे ही मैं भी इस रोल के साथ इंसाफ करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दूंगा। मैं दर्शकों से अनुरोध करूंगा कि वह इस शो को देखते रहे और अपना प्यार और दुआ हमेशा बरसातें रहें।