सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले चरण की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। वर्ष 2011 में फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले जफर ने ट्विटर पर 20 दिन तक चलने वाले पहले चरण की शूटिंग के पूरी होने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले चरण की शूटिंग मंगलवार को पूरी हो गई है। 20 दिन की शूटिंग पूरी हो गई है और 90 दिन की शूटिंग बाकी है।’’
49 वर्षीय ‘‘बजरंगी भाईजान’’ स्टार समेत फिल्म के निर्माण में लगे लोग करजात में फिल्म की शूटिंग का काम कर रहे थे। फिल्म में सलमान ने हरियाणा के पहलवान केसरी सुल्तान की भूमिका निभाई है। फिल्म की नायिका के नाम की घोषणा की जानी अभी बाकी है। यह फिल्म आठ जुलाई, 2016 को शाहरुख खान की फिल्म ‘‘रईस’’ के साथ रिलीज होगी।