मुनव्वर फारूकी ‘बिग बॉस 17’ जीतने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब खबर आ रही है कि मुनव्वर के फैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मामला डोंगरी में जमा हुई उनके फैंस की भीड़ से जुड़ा है। जहां ड्रोन से उनके लिए इकट्ठा हुई भीड़ को कैप्चर किया गया था। लेकिन ड्रोन के इस्तेमाल के लिए प्रशासन की परमिशन नहीं ली गई थी, जिस फैन ने इसका इंतजाम किया था, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

मुनव्वर, मुंबई के डोंगरी के रहने वाले हैं और शो के दौरान वह बार-बार कहते थे ट्रॉफी डोंगरी लेकर जाऊंगा। जब वह ये शो जीते तो डोंगरी में उनके फैंस ने उनका धूमधाम से स्वागत किया। इस खास लम्हे को कैद करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने ड्रोन ऑपरेटर से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि इसके लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली गई थी। पुलिस ने तुरंत उस ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी इस वक्त जहां भी जा रहे हैं फैंस की भीड़ उन्हें घेर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर, फैंस की भीड़ के बीच लड़खड़ा जाते हैं और गिरते-गिरते बचते हैं।

मुनव्वर फारूकी, शो से लेकर अब तक सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में आयशा खान ने जाकर मुनव्वर पर गंभीर आरोप लगाये, जिसके बाद न केवल शो के कंटेस्टेंट बल्कि बाहरी दुनिया में भी उन्हें नफरत का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्हें सपोर्ट भी मिला। अब जब वह शो जीत गए हैं और इसपर भी कई तरह की बातें हो रही हैं।