मशहूर रैपर बादशाह मुसीबत में फंस गए हैं, पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बुधवार को रैपर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप है कि उनके नए गाने से ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस ने बताया कि ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले इमानुएल मसीह की शिकायत के बाद बटाला में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि बादशाह के खिलाफ शिकायत उनके नए गाने ‘वेलवेट फ्लो’ को लेकर हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस गाने में ‘चर्च’ और ‘बाइबल’ जैसे शब्दों का अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

स्टेशन हाउस ऑफिसर गुरविंदर सिंह के अनुसार, ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मंगलवार को किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई थी। विवाद के जवाब में, पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित बटाला में मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया है।

रैपर ने 11 अप्रैल को अपना ये नया सॉन्ग ‘वेलवेट फ्लो’ रिलीज़ किया था। इसका ऑफिशियल वीडियो बादशाह के  YouTube चैनल पर अपलोड किया गया, जिसे आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आपको बता दें कि बादशाह इससे पहले भी अपने गाने को लेकर विवादों में रह चुके हैं। साल 2020 में आया उनका गाना ‘गेंदा फूल’ कॉन्ट्रोवर्सी में रहा था। इस गाने को रिलीज होने के साथ ही मिलियन व्यूज मिले थे। रैपर पर गाना चोरी करने का आरोप था, इस गाने के असली राइटर पश्चिम बंगाल के रहने वाले लोक गीतकार रतन कहार थे।

जब ये विवाद हुआ तो बादशाह ने अपनी सफाई में कहा था, “मुझे बाद में पता चला कि इस गाने में जो बंगाली लाइंस हैं वो ओरिजनली रतन कहार ने लिखी हैं। लेकिन इस बांग्ला गाने के ओरिजनल वर्जन में उनका कहीं नाम नहीं था। इसे बंगाल का लोक गीत ही बताया गया, फिर भी मैं रतन कहार तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं, स्थिति को सही तरीके से देखा जाएगा। लॉकडाउन के चलते रतन कहार के गांव तक पहुंचना नहीं हो पा रहा है। मानवीय आधार पर जो भी मुझसे संभव होगा मैं करूंगा।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…