Bigg Boss 14: टीवी के सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस सीजन 14 का आगाज होने वाला है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा। फैंस में इस बात को लेकर काफी एक्साइटमेंट है कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे। इस बीच खबर आ रही है कि टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) दबंग खान के शो में नजर आ सकती हैं।
एक वेब पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कविता कौशिक बिग बॉस सीजन 14 में नजर आएंगी। कविता जल्द ही शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी, जिसके बाद उनके मेडिकल टेस्ट और कोरोना की जांच होगी। खबर यह भी है कि सेहत का ध्यान रखते हुए कविता शो में एंट्री से कुछ दिन पहले मुंबई के एक होटल में क्वॉरंटीन भी होंगी। हालांकि, अब तक इस खबर की बिग बॉस के मेकर्स या फिर कविता कौशिक ने कोई पुष्टि नहीं की है।
कविता कौशिक ने टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ में दंबग पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। कविता कौशिक ने कई सालों तक इस शो में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था। हालांकि बीच में कई सालों तक शो का हिस्सा रहने के बाद कविता ने ‘एफआईआर’ शो छोड़ने का फैसला किया था लेकिन कुछ महीनों बाद दोबारा उन्होंने शो में वापसी कर ली थी। कविता कौशिक एफआईआर के अलावा सीआईडी, झलक दिखालाजा, तोता वेड्स मैना, नच बलिए जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि इस साल बिग बॉस सीजन 14 की थीम ‘जंगल’ पर आधारित होगी, जो लॉकडाउन की स्थिति से इंस्पायर हो सकती है। वहीं इस बार बिग बॉस के घर में नैना सिंह, जैस्मीन भसीन, करण पटेल, निशांत मलकानी, एजाज खान, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, शगुन पांडे और जान कुमार सानू बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।