जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता। अब कपिल को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन में हार्ट अटैक वाले पराठे बनाने वाले वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा को परांठे खिलाना भारी पड़ गया। अब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कपिल शर्मा हाल ही वायरल वीडियो देखकर ‘हार्ट अटैक’ पराठा खाने जालंधर पहुंचे थे।
पराठा खाने के बाद कपिल शर्मा ने उनकी खूब तारीफ की थी, लेकिन अब पराठा बनाने वाले वीर के खिलाफ जालंधर पुलिस ने वीर दविंदर सिंह के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की उल्लंघना करने पर केस दर्ज किया है। उनको गिरफ्तार कर बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को पराठे खिलाने के लिए वीर दविंदर ने अपनी दुकान देर रात खोलकर रखी, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ देर रात तक दुकान खोलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में फूड कॉर्नर चलाते हैं। वीर ने पुलिस पर कमरे में बंद करके मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जालंधर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर दविंदर ने SHO अजायब सिंह पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया। यही नहीं वीर ने यह भी बताया कि वह मॉडल टाउन में देर रात को अपनी दुकान पर पराठे बनाकर ही अपने परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन जैसे ही पुलिस को पता चला कि उनकी दुकान पर कपिल शर्मा पराठे खाने आए हैं, तो उन्होंने वीर दविंदर को उठा लिया और मारपीट की। हालांकि उन्हे कुछ समय बाद छोड़ भी दिया। वीर ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
SHO ने कही यह बात
वहीं, एसएचओ अजायब सिंह ने कहा कि उन्हें इलाका वासियों की तरफ से शिकायत मिली थी कि दविंदर सिंह रात 10 से 2 बजे तक पराठे बनाने का काम करता है, जो लोग इसके पास पराठे खाने आते हैं, वह काफी गंदगी फैलाते हैं।