फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ का हर कोई विरोध कर रहा है। फिल्म में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। जिसे लेकर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नाराजगी जताई है। अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए फिल्म की निर्माता को जेल भेजने की बात कही है।
अशोक पंडित ने लिखा,”क्या सुप्रीम कोर्ट जिसने कन्हैयालाल की हत्या के लिए नुपुर शर्माको दोषी ठहराया था, अब एक फिल्म निर्माता के इस मामले को उठाएगा जिसने हिंदुओं की देवी मां काली को गाली दी है, उसे सलाखों के पीछे डालेगा। क्या UrbanNaxal गैंग और Lutyensmedia की बेगम इसकी निंदा करेंगी।”
अशोक पंडित के ट्वीट पर तमाम लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कृष्णानंद तिवारी ने लिखा,”सुप्रीम कोर्ट वामपंथी गठबंधन के जजों और टिप्पणियों के कारण इतना शर्मसार हो गया है। न्यायपालिका की सफाई और सुधार का समय आ गया है।”
जय श्री राम नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”नहीं, मुझे लगता है कि SC केवल उस समुदाय का संज्ञान लेगा जो दंगों और पथराव में लिप्त है, पता नहीं ये क्या चाहते हैं, इनको चाहिए कि अब हिंदू उस स्तर तक नीचे गिरे और खुद निपटे।”सौरभ कुमार मिश्रा ने लिखा,”जो भी हिंदू देवी देवता को गलत तरीके से दिखाता है, उस पर हर जिले के हर थाने में केस करो।”
आपको बता दें कि जिस फिल्म के वीडियो का अशोक पंडित ने विरोध किया है, उसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इसके अलावा मां काली के हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा दिखाया है। इस फिल्म का पोस्टर और वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता के बयान के बाद देशभर में जो दंगे हुए उसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को ही दोषी बताया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नुपुर शर्मा को देशभर से माफी मांगनी चाहिए। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर भी नुपुर शर्मा को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था, जिसके चलते अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी।