फिल्म इंडस्ट्री में नाना पाटेकर के गुस्से की खूब चर्चा रही है, खुद एक्टर ने भी अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर बात की है, जिसके कारण सेट पर विवाद तक हो जाते हैं। हाल ही में फिल्म ‘परिंदा’ और ‘वेल्कम’ में साथ काम कर चुके एक्टर अनिल कपूर के साथ उन्होंने अपने एंगर इश्यू के बारे में बात की। अनिल कपूर ने कहा कि नाना को अपनी इमेज पर काम करने की जरूरत है।

कुछ महीनों पहले नाना पाटेकर फिल्म ‘वनवास’ के दौरान एक लड़के के साथ बदसलूकी करने को लेकर चर्चा में आए थे। अब एक खास बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने कहा कि बहुत कम ऐसा होता है कि नाना पाटेकर बॉलीवुड पार्टी में जाते हों, वो इंडस्ट्री से थोड़ा दूरी बनाकर रखते हैं। इस पर नाना पाटेकर ने कहा, “मुझे शराब पीने के लिए पार्टी में जाने की क्या जरूरत है। वो मैं अपने घर पर भी कर सकता हूं। साथ ही, इन पार्टियों में आप अजीबो गरीब लोगों से मिलते हैं, जो आपसे बेकार की बातें कहते हैं और आपका मूड खराब कर देते हैं। और मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जो उन्हें दो बार फटकार लागाने से पहले दोबारा नहीं सोचता।”

अनिल ने पूछा गुस्से का कारण

अनिल ने नाना पाटेकर की बात काटते हुए पूछा कि उनके इस गुस्से की शुरुआत कैसे हुई। नाना पाटेकर ने जवाब देते हुए कहा, “बात गुस्से की नहीं है, अगर कोई आपके साथ बुरा बर्ताव करता है, जाहिर सी बात है उसे इसका सामना करना ही पड़ेगा।” इसके बाद अनिल ने कहा कि हर झगड़े को हिंसा से खत्म नहीं किया जा सकता। “हर आदमी को थोड़ी मारना होता है यार, प्यार से भी समझाया जा सकता है।” ये बात सुनकर नाना पाटेकर ने कहा, “उसे पहले प्यार पाने की हालत में होना होगा। अगर वह नशे में पागल हो गया है, तो क्या उसे प्यार मिलेगा?”

नाना पाटेकर के साथ काम करने से डरते हैं फिल्ममेकर्स

अनिल कपूर ने कहा कि नाना पाटेकर के गुस्से के कारण फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने से डरते हैं। “थोड़ा इमेज चेंज कर यार, तू है नहीं ऐसा तो क्यों ऐसा करता है? मुझे मालूम है ना तू नहीं है ऐसा।” इस पर नाना ने कहा कि वह अब 74 साल के हैं और उनके व्यक्तित्व में इस तरह के बदलाव लाना कहने में आसान है, करने में नहीं। नाना ने मज़ाक में कहा कि अनिल भी कभी-कभी उन लोगों को मारते हैं जिनसे जो उन्हें गुस्सा दिलाते हैं, ये बात सुनकर अनिल कहते हैं, नहीं कभी नहीं।”

बता दें कि इसी बातचीत में नाना पाटेकर ने फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर भी बात की और अनिल कपूर के साथ काम करने को लेकर भी अपना अनुभव शेयर किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…