न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलमान रुश्दी पर चाकू से 20 सेकंड में 10 से 15 वार किए, जिसकी वजह से उनके हाथों की नसें कट गई हैं। उनके लीवर को नुकसान पहुंचा है और उनकी एक आंख भी खराब हो गई है। हालत इतनी खराब हो गई है कि उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। दूसरी तरफ उनपर हुए हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। इसी लिस्ट में जावेद अख्तर भी शामिल है। उन्होंने भी इस हमले की निंदा की है और इसी के चलते अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने गीतकार पर निशाना साधा है।
विवेक अग्निहोत्री ने साधा जावेद अख्तर पर निशाना
के ट्वीट को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया- सर, नुपुर शर्मा के खिलाफ जो सर तन से जुदा अभियान चला रहे हैं, ऐसे हमलावरों के लिए किसी तरह की सलाह या कुछ कहेंगे? कुछ फैक्ट चेकर्स के भेष में भी छिपे हैं। अपने इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने जावेद अख्तर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
जावेद अख्तर ने की थी सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा
दरअसल जावेद अख्तर ने यॉर्क में सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया था गीतकार ने लिखा था कि किसी पागल द्वारा सलमान रुश्दी पर हुए बर्बरतापूर्ण हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत इस मामले में हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी।
कंगना ने भी किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की निंदा की थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, एक और दिन, जिहादियों द्वारा एक और परेशान करने वाली गतिविधि। द सैटेनिक वर्सेज, दुनिया की बेहतरीन किताबों में से एक है, मैं हिल गई हूं। शब्दों में बयां करना भी मुश्किल है।
जानकारी के मुताबिक हमलावर की पहचान न्यूजर्सी में रहने वाले 24 वर्षीय हादी मतार के रूप में हुई है। बता दें कि मुंबई में जन्मे 75 साल के सलमान रुश्दी को उनकी नॉवल द सैटेनिक वर्सेज के लिए लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं।