बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शनिवार रात को सगाई हो गई है। इन दोनों सितारों की सगाई बीते दिन दिल्ली के कपूरथाला हाउस में हुईं। इस सगाई के दौरान परिवार के कुछ खास लोग, दोस्त मौजूद थे। इसके साथ ही परिणीति और राघव के इस बड़े दिन पर उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की थी।
परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राघव और परिणीति की सगाई की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं द कश्मीर फाइल्स के फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है।
जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि आज कल लोग सिर्फ फोटो क्लिक करवाने के लिए शादी कर रहे हैं। फिल्ममेकर के इस ट्वीट के बाद लोगों का कहना है कि विवेक अग्निहोत्री ने परिणीति और राघव की सगाई को लेकर तंज कसा है, और इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर क्या लिखा
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लोग सिर्फ शादी की तस्वीरें, वीडियो और दिखावे के लिए और ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ का टैग पाने के लिए शादी कर रहे हैं। एक वेडिंग प्लानर ने मुझे बताया। यह सच है कि मैं एक डेस्टिनेशन वेडिंग में था और किसी ने कहा कि वेडिंग फोटोग्राफर को देर हो रही है और दुल्हन बेहोश हो गई।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
फिल्ममेकर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह ‘बॉलीवुड मिडिल क्लास को अचानक पैसा मिलने से शुरू हुआ। अब वो नहीं जानते कि इसका समझदारी से इस्तेमाल कैसे किया जाए। और स्टारंगेल वही जोड़े कुछ सालों में तलाक भी ले लेते हैं।
सचिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पूरी तरह से सहमत, यह विराट अनुष्का की शादी के ठीक बाद शुरू हुआ था, लेकिन उनकी इतनी स्वाभाविक, प्रामाणिक और संस्कारी शादी थी, दिखावा नहीं। लेकिन अब वे केवल सोशल मीडिया के लिए नकली पलों को कैद करना चाहते हैं। सामान्य लोग उनका मुकाबला कर रहे हैं जो और भी बुरा है।’ संगीता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘बाजारवाद का इतना बुरा असर हुआ है की विवाह जैसी पवित्र सामाजिक संस्था भी केवल फोटोज तक सीमित हो गई है।’