फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सेलेब्स पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और करण जौहर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें शाहरुख खान की राजनीति नहीं पसंद है। और शाहरुख खान की वजह से ही बॉलीवुड बर्बाद हो गया है। इसी के साथ निर्देशक ने करण जौहर की फिल्मों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके सिनेमा ने देश के सांस्कृतिक ताने-बाने को बहुत नुकसान पहुंचाया है।
शाहरुख खान को लेकर कही यह बात
इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि “मैं शाह रुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं हमेशा से कहता हूं कि कोई भी उनकी तरह नहीं है, लेकिन मुझे उनकी राजनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। मुझे लगता है वह बॉलीवुड जैसे शानदार इंस्टीट्यूशन को बर्बाद करने के जिम्मेदार हैं। शाहरुख ने बॉलीवुड में सब बर्बाद कर दिया है।”
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि “अब ये सिर्फ पीआर, हाइप, ग्लैमर और स्टारडम बन गया है। अब जो स्टारडम नहीं है उसे स्वीकारा नहीं जाता है। ये ही समस्या है। अमिताभ बच्चन के सुपरस्टार के रूप में आने के बाद, दीवार से नहीं बल्कि शहंशाह के बाद से ही, सिनेमा ने कभी भी वास्तविक कहानियां नहीं बताईं। खासकर करण जौहर और शाहरुख खान की फिल्मों ने भारत के देश की संस्कृति और संस्कार को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उनको लगता है कि दर्शक मूर्ख है। मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। मैं जनता के लिए फिल्म बनाता हूं। वो बॉक्स ऑफिस फिल्में बनाते हैं।”
विवेक अग्निहोत्री वर्कफ्रंट
विवेक रंजन अग्निहोत्री के वर्कफ्रेंट की बात करें तो निर्देशक की द वैक्सीन वॉर’28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में नाना पाटेकर अहम भूमिका में हैं। वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है।