सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें छोड़ने की मांग हो रही है। साथ ही प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी बीच अब जुबैर को लेकर दिल्ली पुलिस सीतापुर पहुंच गई तो फिल्ममेकर विनोद कापड़ी भड़क गये।
विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि “नफरत का कारोबार करने वाले और नरसंहार की अपील करने वाले बजरंग मुनि, नरसिंहानंद, आनंद स्वरूप बाहर हैं और इन नफरतों को रिपोर्ट करने वाला मोहम्मद जुबैर जेल में हैं और उसे दिल्ली से सीतापुर तक प्रताड़ित किया जा रहा है, क्या देश बन गया है ये? संविधान-क़ानून खुलेआम रौंदा जा रहा है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: शमीम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह! जिस नरसिंहनंद ने मुसलमानों के नरसंहार करने का ऐलान कर वीडियो बनाया, उसको बेल और जिस ज़ुबैर ने उसकी करतूत की पोल खोली तो उसे जेल। क्या कलयुग आ गया है?’ मुर्तजा अंसारी ने लिखा कि ‘अब तो और अच्छी तरह से सब कुछ का फैक्ट पता चल जाएगा और वापिस आने पर सब की पोल खोलकर रख देगा।’
मोहम्मद हौज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह रे! दिल्ली पुलिस जिन्हें जेल मे होना था, जो लोग नफरत फैलाते हैं, वो बाहर हैं जो सच बोलता हैं, सच दिखाता है उसे अंदर कर देते हैं। भारत की कानून व्यवस्था महान हैं।’ सुनील मेनन ने लिखा कि ‘बाहर तो अभी काफी लोग हैं जो भारत को जलाने में लगे हैं। अंदर आने की तो शुरुआत हुई है, अब सारे आएंगे अंदर।’
बता दें कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ के बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पर बिना किसी पूर्व सूचना के गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना था कि जुबैर जब पूछताछ के लिए आये तो उन्होंने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था। शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
