पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है। रामनवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिली है। कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ कई बाबाओं के भड़काऊं बयान सामने आ रहे हैं। इसी सबका वीडियो को शेयर करते हुए फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर हमला बोलते हुए गृहयुद्ध की चेतावनी दे डाली।
विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं ये बात पूरी ज़िम्मेदारी से लिख रहा हूं कि नरेंद्र मोदी हिंसा और नफरत को अपने मौन समर्थन से इस देश को गृह युद्ध की तरफ धकेल रहे हैं और जब ये होगा – हालात सबके लिए भयावह होंगे। सबके लिए। इस देश को बचाना है तो मीडिया और न्यायपालिका को तुरंत इस जहर पर बोलना होगा।’
प्रोफेसर दिलीप मंडल ने विनोद कापडी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘कितने मासूम हैं आप। आपको लग रहा है कि मीडिया और न्यायपालिका की ताकत के बिना नरेंद्र मोदी ये सब कर रहे हैं। बड़े भोले हो बाबू। मीडिया और न्यायपालिका हमेशा सत्ता के स्तंभ की तरह काम करते हैं। बाकी दो स्तंभ हैं विधायिका और कार्यपालिका। यानी संसद और नौकरशाही।’
राजेश नैन नाम के यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘कापड़ी का ये ट्वीट इस बात की तसदीक करता है कि विपक्ष ने 2024 के चुनाव से पहले देश में हिंसा करने की पूरी तैयारी कर ली है। राहुल गांधी ने भी अपने भाषण में कल कहा था कि “मेरी बात याद रखना ये दर्द कम नहीं हुआ तो देश में हिंसा होंगी।” धर्मेन्द्र यादव ने लिखा कि ‘बिलकुल सत्य बात है, जिस तरह की घटनाएं अलग-अलग जगह से सामने आ रही हैं, वो इसी ओर इशारा करती हैं। जो लोग हल्के में ले रहे हैं, उनको अब गंभीर हो जाना चाहिए।’
उर्मिला नाम की यूजर ने लिखा कि ‘क्या नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि “हिंदुओं के त्योहारों, जुलूसों पर पत्थर बरसाओ, उनके घरों और दुकानों को चुनकर निशाना बनाओ और आग लगाओ।’ चन्द्रशेखर शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ ऐसा ही महबूबा ने भी बोला था कि कोई तिरंगा उठाने वाला नही मिलेगा ….परिणाम तो देख ही लिया होगा उसका।’
बता दें कि पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सीतापुर के महंत का विवादित बयान सामने आया। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें महंत भड़काऊं बयानबाजी कर रहा है। इन्हीं वीडियो को शेयर करते हुए विनोद कापड़ी ने देश में गृहयुद्ध की बात कही है, जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।