हिंदी सिनेमा जगत के फेमस फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में हैं। उन्हें बीते दिन देर रात को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बुधवार शाम को उन्हें सांस से संबंधित समस्या, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में कठिनाई हो रही थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। डायरेक्टर के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि सुभाष घई को रूटीन जांच के लिए भर्ती कराया गया था।

79 वर्षीय सुभाष घई को लेकर अस्पताल के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सुभाष घई न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौधरी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर की निगरानी में हैं। एक सूत्र की ओर से जानकारी सामने आई है कि सुभाष घई की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें एक दिन के अंदर आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही उनके एक प्रतिनिधि की ओर से निर्माता के स्वास्थ्य को लेकर कहा गया कि सुभाष घई अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें नियमति जांच के लिए भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। फैंस के प्यार और चिंता के लिए उनके करीबी की ओर से धन्यवाद भी कहा गया है।

सुभाष घई के बारे में

अब अगर सुभाष घई के बारे में बात की जाए तो वो 90 के फेमस डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर में करीब 16 फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। उन्हें उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं। सुभाष घई न केवल एक बेहतरीन निर्देशक हैं, बल्कि एक इंस्पायरिंग निर्माता भी हैं जिन्होंने कई नए एक्टर्स को मौका दिया और उनके करियर को नई दिशा दी। सुभाष घई ने ‘राम लखन’, ‘कर्मा’, ‘परदेस’, ‘सौदागर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाई। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो सुभाष घई ने हाल ही में ‘ऐतराज 2’ और ‘खलनायक 2’ को लेकर भी चर्चा की थी। उन्होंने इन फिल्मों के सीक्वल बनाने के बारे में विचार व्यक्त किया था।

OTT Adda: नेटफ्लिक्स की ये 5 थ्रिलर फिल्में देखकर भूल जाएंगे विजय सेतुपति की ‘महाराजा’, कहानी ऐसी जिसे देखकर आ जाएंगे चक्कर