इस वक्त भारत ही नही बल्कि विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है। कोरोना से मचे इस कोहराम के बीच फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इसपर फिल्म ही बना डाली है। बुधवार को रामगोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस वक्त भारत में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है ऐसे में फिल्मों की शूटिंग पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है फिर भी रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘कोरोनावायरस’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने फिल्म कैसे शूट की इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जब पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, उसके एक हफ्ते बाद से ही मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। इस पूरे लॉकडाउन पीरियड के दौरान मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी की। मैंने किसी भी इंडस्ट्री यूनियन मेंबर से इसकी परमिशन नहीं ली क्योंकि वे सब के सब एमैच्योर हैं।’
रामगोपाल वर्मा ने आगे बताया, ‘इन दिनों हालात काफी गंभीर हैं, इसमें हम सब को यह सोचना चाहिए कि किस तरीके से नए तरीके ईजाद किए जाएं। फिल्मों की शूटिंग की जाए और काम किए जाएं। वह कहते हैं ना ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।’इस दौरान हमने बहुत सख्ती से सारे गाइडलाइंस का पालन किया। हर तरह से सावधानियां रखी गईं। तभी हमे इंडस्ट्री यूनियनों से कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ी। इस फिल्म को हमने सिर्फ एक सिंगल लोकेशन पर घर में ही शूट किया। सारे तकनीशियन और कलाकार सब के सब नए हैं।’
बता दें कि ‘कोरोनावायरस’ फिल्म में लॉकडाउन में एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है जिसमें सदस्यों को एक दूसरे से प्रॉब्लम है, लेकिन सब को एक दूसरे के साथ रहने की मजबूरी है। ट्रेलर को देखकर आपको थोड़ा डर महसूस होगा। ट्रेलर में कोरोना के कहर के बारे में दिखाया गया है। रामगोपाल वर्मा ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए कहा था कि इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है। और इसे लॉकडाउन के दौरान शूट भी किया गया है। मैं साबित करना चाहता हूं कि कोई भी हमारे काम को रोक नहीं सकता। चाहे वह कोरोना हो या फिर भगवान।

