सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में मचे घमासान के बीच थप्पड़ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बॉलीवुड से ‘इस्तीफा’ देने की घोषणा की। साथ ही अपने ट्विटर बायो में नाम के आगे ‘नॉट बॉलीवुड’ भी जोड़ दिया है। अनुभव सिन्हा ने एक के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘एनफ, मैं बॉलीवुड से रिजाइन दे रहा हूं।’
ENOUGH!!!
I hereby resign from Bollywood.
Whatever the fuck that means.— Anubhav Sinha (Not Bollywood) (@anubhavsinha) July 21, 2020
उधर फिल्मेकर हंसल मेहता (Hansal mehta) ने भी उनकी बात का समर्थन किया। अलीगढ़ और शाहिद जैसी फिल्मों के डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा, ‘हां हमें मुंबई से चले जाना चाहिए और कहीं दूसरी जगह अपनी कला का सही वक्त पर ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए। यहां पर क्रिएटिविटी का कोई काम नहीं।’
Yes. Let’s move focus from Mumbai as the home to hindi films. Let a place with a good, healthy quality of life be the centre of our creative pursuits. https://t.co/qsJqfx2k98
— Hansal Mehta #FancyLiberal/#UrbanNaxal/#Liberandu (@mehtahansal) July 19, 2020
इसपर अनुभव सिन्हा ने जवाब दिया, ‘बहुत समय से मेरा दिल कह रहा है चलो। सुधीर भाई भी चलें, चल चला जाए ऐसी जगह जहां शांति हो। हमारी इंडस्ट्री में जिस तरह की बातें होने लगी हैं, वह दिल दुखा देने वाली हैं। ऐसी हलचल जो अब चल रही है ना कभी सुनी थी और ना देखी थी।
हंसल मेहता लिखते हैं ‘हां चलते हैं जहां ना गम हो और ना आसूँ’ अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आया था तब यहां इतनी मारामारी नहीं थी। शहर में सुकून था चारों तरफ और प्यार-मोहब्बत। मैं इस शहर को अपने माता-पिता की तरह प्यार करता हूं, मगर सुकून और खुशी भी बहुत जरूरी है, जो कि अब शायद देखने और महसूस करने को नहीं मिलती।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यहां तक कि शुरुआत में कुछ फिल्में करने के बाद मुझे लगा बस हो गया। मगर नहीं फिर, भी मुझे मुंबई शहर ने बहुत दिया, मैं इसका शुक्रगुजार हूं और रहूंगा। मगर लगता है अब मुझे यहां से जाना चाहिए, मुझे इस शहर से फासला बना लेना चाहिए। और जो भी चल रहा है वह काफी दर्दनाक और दुख भरा है। जो क्रिएटिविटी की दुनिया है इसमें कैसे गेम खेला जा रहा है। चालें चली जा रही हैं, आपस में लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा मैं कुछ और दोस्तों से भी बात कर रहा हूं। अब मेरे बस की बात नहीं। मैं इस माहौल में नहीं रहना चाहता। अब यह शहर पहले जैसा नहीं रहा…’।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म और बाहरी बनाम भीतरी की बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में कंगना रनौत ने कई सेलिब्रिटीज पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह बहस बढ़ती दिखाई दे रही।