फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हंसल मेहता आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच फिल्ममेकर ने ट्वीट कर नेपोटिज्म (Nepotism) पर ट्रोल होने पर रिएक्ट किया है। हंसल मेहता ने लिखा, ‘ आप सभी मुझे मेरे बेटे और नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। मैं काफी मेहनत से यहां पर आया हूं और मुझे इस पर गर्व है। मेरा बेटा अपने काम के लिए मुझ पर निर्भर नहीं है। मैं उस पर निर्भर हूं। जैसे कि मैं राजकुमार रॉव और 50 से अधिक कलाकारों जिन्होंने मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत की और बहुत अच्छा कर रहे हैं उनपर निर्भर हूं।’
हंसल मेहता के इस ट्वीट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आपका शुक्रगुजार हूं कि आपने राजकुमार रॉव जैसे प्रतिभा के धनी कलाकार को लॉन्च किया है। आपने राजकुमार रॉव को उनका बेस्ट देने के लिए काफी मोटिवेट किया इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पिछले दशक की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक हंसल मेहता और राजकुमार रॉव। उम्मीद करते हैं कि आगे भी इस जोड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।’
One of the greatest partnership of last Decade and surely to continue in
this
Hansal Mehta and Rajkumar Rao.
Hope to see more of you..— Kshitish Jeurkar (@Kshitwitt) June 24, 2020
नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी हुई है बहस: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।
बता दें कि हंसल मेहता ने बतौर टीवी निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। हंसला मेहता ने खाना खजाना से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस शो में शेफ संजीव कपूर नजर आते थे। इसके बाद उन्होंने कई डेलीशॉप भी निर्देशित किये, जिनमें लक्ष्य, अमृता, हाईवे शामिल हैं। हंसल मेहता को सिटीलाइटस और शाहिद जैसे बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी सराहा गया था।