गुजरात में विधानसभा चुनाव अगले महीने हो सकते हैं। ऐसे में गुजरात में सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। हर पार्टी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आम आदमी पार्टी भी इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आईबी की एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने लिखा कि IB की रिपोर्ट है कि गुजरात में अभी AAP जीत रही है, जीत का अंतर थोड़ा कम है। गुजरात के लोगों से मेरी अपील है कि आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा और ज़ोर लगाएं, कांग्रेस को वोट देकर अपनी वोट ख़राब ना करें, अपना वोट मत बंटने दें। इस बार सब लोग इकट्ठा होकर AAP को वोट दें। केजरीवाल के इस ट्वीट पर अब जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा हैं।’
अशोक पंडित ने किया ट्वीट
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सपने देखने में तो चाचा ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ दिया। सपनों को यह चाचा सच मानने लगते हैं। इनको आईबी का फुलफॉर्म भी पता है क्या?’
लोगों की प्रतिक्रयाएं
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुंगेरीलाल नहीं नटवरलाल कहिए, यह आदमी हर किसी को टोपी पहनाने में माहिर है। गुजरात तो बहाना है असल कारण तो राष्ट्रीय पार्टी का तगमा हासिल करना है।’ सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंडित जी आपका परेशान होना लाजमी है।’
अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर्वे का सच क्यों नहीं बताते।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हमें तो सुनने को मिला है कि गुजरात में तुम्हारी यह पार्टी इस बार NOTA को काफी टक्कर दे रही है।’ विनोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी रणनीति से साफ है कि विपक्ष में आने की सोच रहे है, कांग्रेस को हटवा के।’