अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल मचा है। देश के कई राज्यों ने अग्निपथ योजना का विरोध किया है। अब इस स्कीम को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कई राज्यों के मुख्यंत्रियों ने पीएम मोदी से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस योजना को लेकर सरकार को घेराते हुए एक ट्वीट किया था। जो काफी वायरल हो रहा है। अब कन्हैया कुमार के इस ट्वीट को लेकर जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।
कन्हैया कुमार ने किया ट्वीट: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने 16 जून को ट्वीट करते हुए लिखा था कि जो एंकर, नेता, मंत्री, ‘अग्निवीर’ के फ़ायदे गिना रहे हैं वो सबसे पहले अपने बच्चों को इस योजना का लाभार्थी बनायें। मंत्रीजी का बेटा बनेगा बीसीसीआइ में सेक्रेटरी और देश के युवाओं को मिलेगी चार साल की ठेके वाली नौकरी?
अशोक पंडित ने दी प्रतिक्रिया: कन्हैया कुमार के ट्वीट पर फिल्ममेकर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह वही कन्हैया कुमार है जिन्होंने कभी सेना पर बलात्कार, लूट और आगजनी के आरोप लगाए थे। आज श्री गिरगिट कह रहे हैं कि वह सेना में सैनिकों के परिवार से हैं।
प्रकाश राज ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया: बॉलीवुड अभिनेता ने प्रकाश राज ने भी कांग्रेस नेता के सरकार को घेरने वाले कुछ बयानों को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। प्रकाश राज ने लिखा कि प्रिय सुप्रीम अग्निवीर क्या आपके पास इन सरल और सीधे सवालों का कोई जवाब है?
कन्हैया कुमार ने क्या कहा था: बता दें कन्हैया कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कन्हैया कुमार ने कहा कि जब किसी परिवार के बच्चे को सेना में नौकरी मिलती है तो पूरे इलाके में उनका सम्मान बढ़ जाता है। सेना का सवाल देश की सुरक्षा का सवाल है, आप इसे मजाक मत बनाइये। सेना में गरीब किसान, मजदूर के बच्चे जाते हैं। अग्निपथ योजना इस देश के नौजवानों को अग्नि में झोंकने की योजना है। इस योजना को सरकार को वापस लेना चाहिए।
इसी के साथ उन्होंने कहा था कि सेना में जाने का युवाओं को जो मौका मिलता है उसको लेकर वो परेशान हैं। क्या है ना अगर नहीं हुआ ना सेना में भर्ती तो उसका ब्याह नहीं होगा। चार साल में रिटायर होकर आ जाएगा तो कौन ब्याह करेगा उससे। प्रधानमंत्री जी खुद को समझते हैं डॉक्टर डैंग और हम लोगों को समझते हैं पिंजरे में बंद चूहा। जब मन करे तब इंजेक्शन लगाना शुरू कर देते हैं। टेस्ट करते हैं कितना उछला।