बॉलीवुड फिल्म ‘थप्पड़’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच फिल्ममेकर ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लेकर तंज कसा है जो काफी वायरल हो रहा है। फिल्ममेकर के तंज पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है बाकी देश भारत को सम्मानभरे नजरों से देखने लगे हैं।
अनुभव ने लिखा, एक बात तो है, जबसे भाजपा आयी है, बाक़ी देश बहुत सम्मान से देखने लगे हैं भारत की तरफ़। पड़ोसी या दूर देश, सब। फिल्ममेकर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे है तो कई उनके तंज के तारीफ में अपनी बात जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जी बिल्कुल सम्मान से तो देखेंगे ही। वह इसलिए क्योंकि उनको पता चल चुका है कि भारत की जो राजनीतिक पार्टियां हैं उनका काम सिर्फ लूटना है। गरीबों के लिए भारत सरकार के पास कुछ भी नहीं हैष लेकिन अमीरों के लिए बड़े-बड़े पैकेज हैं…।
अनुभव के ट्वीट पर एक यूजर ने गांधी परिवार का नाम लेते हुए लिखा- जबसे भाजपा आयी है तबसे पड़ोसियों को थाली में सजा कर अपनी ज़मीन नही दी आपके चहेते गांधी परिवार की तरह…। बाकी सब राज काज है। वहीं एक अन्य ने लिखा, तभी नेपाल, बांग्ला देश जैसे छोटे देश आँख दिखा रहें हैं। हमारे नागरिक मार रहें हैं! नेपाल ने वीजा लागू कर दिया! हमारे गोदी चेंनल बैन कर दिये! बाँध का पानी बिहार में छोड़ दिया हैं! चीन कई जगह जमीन कब्ज़ा करके बैठ गया हैं? सत्ता दल के नेताओं कि चीन का नाम लेने में भी फट रही है?
एक बात तो है, जबसे भाजपा आयी है, बाक़ी देश बहुत सम्मान से देखने लगे हैं भारत की तरफ़। पड़ोसी या दूर देश, सब।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 18, 2020
गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा ने इससे पहले नेपोटिज्म को लेकर आर. बाल्की के दिए बयान को लेकर ट्वीट किया। आर. बाल्की ने आलिया और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर बताया था जिसके जवाब में फिल्ममेकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बाल्की का मतलब यह होगा कि रणबीर और आलिया अभी सबसे अच्छे कलाकार हैं। वे नहीं हैं।
फिल्ममेकर ने आगे कहा, ‘दो अच्छे कलाकारों की तुलना करने के लिए कोई मापदंड नहीं है। मुझे लगता है कि उनका मतलब यह था कि वे दोनों अपने शानदार वंशावली के बावजूद वास्तव में योग्य सितारे हैं। और मैं इससे सहमत हूं।’