ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। बिग स्टारर सीरीज और फिल्में भी प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है। मेकर्स भी लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए बड़े पर्दे की जगह डिजिटल दुनिया के प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इस बीच फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स की नामांकन लिस्ट जारी की जा चुकी है। आइए जानते हैं कि किन वेब सीरीज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं।
पाताल लोक 2
जयदीप अहलावत स्टारर पाताल लोक 2 को ओटीटी फिल्मफेयर अवॉर्ड में कई नामांकन मिले हैं। इस सीरीज के लिए जयदीप अहलावत को बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला। वहीं, तिलोत्तमा शोम को सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (महिला) के लिए नामांकित किया गया है।
ब्लैक वारंट को मिले इतने नॉमिनेशन
जहान कपूर स्टारर ब्लैक वारंट इस साल की चर्चित सीरीज में से एक है। नेटफ्लिक्स की टॉप वेब सीरीज की लिस्ट में भी इसका नाम शामिल किया जाता है। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में इस सीरीज के लिए एक्टर जहान कपूर को बेस्ट एक्टर, अनुराग ठाकुर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर के लिए विक्रमादित्य मोटवानी को नॉमिनेशन मिला है।
कॉमेडी सीरीज के लिए नॉमिनेशन
इस साल ओटीटी पर कई बेहतरीन कॉमेडी आधारित सीरीज का बोलबाला रहा। इसमें जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत सीजन 4 का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, दुपहिया सीरीज को भी नामांकन मिला है।
बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए ‘पंचायत सीजन 4’, ‘दुपहिया’, ‘कॉल मी बे’, ‘ग्राम चिकित्सालय’, ‘उफ्फ अब क्या’ और ‘रात जवान है’ का नाम शामिल है। वहीं, कॉमेडी सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर की बात करें, तो इसके लिए गजराज राव (दुपहिया), जितेंद्र कुमार (पंचायत), रघुबीर यादव (पंचायत सीजन 4), अमोल पराशर (ग्राम चिकित्सालय), बरुण सोबती (रात जवान है) और स्पर्श श्रीवास्तव (दुपहिया) को नामांकित किया गया है।
बेस्ट सीरीज फीमेल एक्टर की बात करें, तो इसके लिए अनन्या पांडे (कॉल मी बे), नीना गुप्ता (पंचायत), शिवानी रघुवंशी (दुपहिया), सुनीता राजवार (पंचायत), प्रिया बापट (रात जवान है) और अंजलि आनंद (रात जवान है) को नॉमिनेशन में जगह मिली है।
कब अनाउंस होंगे फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025?
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 की अनाउंसमेंट 15 दिसंबर, 2025 को मुंबई में की जाएगी। फिल्मफेयर की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी भी साझा की जा चुकी है।
