मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर पीवीआर-ऑइनॉक्स ने अगले छह महीने में करीब 50 सिनेमा स्क्रीन्स बंद करने की घोषणा की है। इन सिनेमाघरों से कंपनी को घाटा हो रहा है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए यह बात कही।
पीवीआर-आईनॉक्स को मार्च तिमाही में 333 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है। कंपनी को इससे पहले दिसंबर तिमाही में 16.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था और एक साल पहले मार्च तिमाही में 105 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
पीवीआर को हुए घाटे को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर गिरीश जौहर ने ट्वीट किया है। प्रोड्यूसर के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। और कहा है कि फिल्म के टिकिट काफी महंगे होते हैं, इससे मिडिल क्लास की सैलरी पर असर पड़ता है।
गिरीश जौहर के ट्वीट पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल गिरीश जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘खतरनाक! बॉक्स ऑफिस किसी को भी नहीं बख्श रहा है। कथित तौर पर, पीवीआर आईनॉक्स ने वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लगभग ₹333 करोड़ के नुकसान की सूचना दी है, जो उनके पहले के ₹107 करोड़ के नुकसान को जोड़ते हुए, अब वे अगले 6 महीनों में लगभग 50 कम प्रदर्शन वाले सिनेमाघरों को बंद करने की योजना बना रहे हैं।’
इस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘हमें देश में और अधिक थिएटरों की जरूरत है। हमें और अधिक स्क्रीन्स की आवश्यकता है, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है। कहा जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना बहुत महंगा हो गया है, दोस्तों/परिवार के साथ जाने का मतलब मिडल क्लास पर्सन की सैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है… कुछ काम करने की जरूरत है।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कंगना के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नवीन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म मिडिल क्लास के लिए सबसे अच्छा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘टिकट सस्ते हैं लेकिन एक मध्यम वर्ग मल्टीप्लेक्स में बेचे जा रहे स्नैक्स को अफोर्ड नहीं कर सकता।’ एक यूजर ने लिखा कि बताओ आप 400/ रुपये का पॉप कॉर्न बेचने के बाद भी नुक़सान हो रहा है इनको। कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस AA संयुक्त आवाज़ को उठाने के लिए उद्योग जगत की ओर से धन्यवाद देना चाहिए। ये होना चाहिए।’