बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले अशोक पंडित का एक और ट्वीट सामने आया है जिसमें वह महाराष्ट्र कांग्रेस पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के ट्विटर हेंडल से एक पोस्ट सामने आया था जिसमें पीएम मोदी पर तंज कसा गया।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में कहा था- ‘वह कार्टूनिस्ट्स से डरते हैं, वह फिल्ममेकर्स से डरते हैं, वह ट्विटर से डरते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंंस से भी डरते हैं। वह सच बोलने से भी डरते हैं, फिर भी वह खुद को 56 इंच के सीने वाला बताते हैं। रिजाइन करो पीएम।’ महाराष्ट्र कांग्रेस के इस पोस्ट पर बिफरते हुए अशोक पंडित ने करारा जवाब दिया।

बॉलीवुड फिल्ममेकर ने लिखा- ‘2जी, 3जी, 4जी, कोल स्कैम, सिख दंगे, सांप्रदायिक दंगे, इमरजेंसी, परिवारवाद और भी अचीवमेंट्स हैं..।’ इसके अलावा अशोक पंडित ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी का भी एक ट्वीट री-पोस्ट किया और उसपर तंज कसा। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा था- ‘जुमले हैं, वैक्सीन नहीं।’ इस पर जवाब देते हुए अशोक पंडित ने लिखा था- ‘जुमले को सारे नज़र आते हैं जुमले !

अशोक पंडित के इन पोस्ट को देख कर एक यूजर ने लिखा- ‘देश के कुछ प्रासंगिक मुद्दे – आर्थिक गिरावट, विमुद्रीकरण की विफलता, उच्चतम बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें, बैंक संकट, किसान संकट, प्रवासी श्रमिक संकट, कोविड से गलत तरीके से निपटना, कश्मीर की बदहाली, सीएए-एनआरसी।’

जीतू सिंह नाम के शख्स ने कहा- ‘जिसे केवल 40-50 सांसदों का समर्थन प्राप्त है, वह है जो मुकदमा चलाने और जेल जाने से डरता है! यह परिवार जमानत पर बाहर है लेकिन ज्यादा दिन नहीं।’ बिलाल अहमद ने अशोक पंडित के लिए कहा- ‘तूझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं?वैक्सीन को लेकर भी लोग कमेंट करने लगे। एक यूजर ने कहा- यह सारे जुमले हो गए। तो कोई बोला- अशोक सर आप ही बता दो वैक्सीन कहां है?