कमजोर शुरुआत के बाद फिल्म के पिटने का खतरा मंडराने लगा है। मंझे हुए कलाकारों द्वारा अभिनीत इस फिल्म का सूक्ष्म अंश हाल ही में प्रदर्शित हुआ था, जिसे देखकर प्रशंसकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म ‘कुत्ते’ को लेकर निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों नहीं मिल रही है।
फिल्म प्रदर्शन के बाद से बाक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन महज 1.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं प्रदर्शन के दूसरे दिन ‘कुत्ते’ 1.25 करोड़ रुपए ही जुटा पाई और तीसरे दिन फिल्म ने 1.1 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन फिल्म केवल 0.64 करोड़ का ही कारोबार कर पाई। फिल्म ‘कुत्ते’ की पांचवें दिन की कमाई महज 0.62 करोड़ रुपए रही। बुधवार को फिल्म ने 0.58 करोड़ रुपए का संग्रह किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 5.26 करोड़ रुपए हो गई है।
सबसे मुश्किल क्या?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनका दिमाग साल 2023 के आधुनिक प्रेम का सबसे कठिन हिस्सा क्या है, इस बारे में विचारों से घिर गया है। श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर अपलोड की। उन्होंने तस्वीर को परिचय दिया, 2023 के प्यार में सबसे मुश्किल क्या है? उनकी तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित फ्ल्मि 8 मार्च, 2023 आने वाली है।
किरदार ही बनना होगा
अभिनेत्री राजश्री देशपांडे इन दिनों अपनी वेब शृंखला ‘ट्रायल बाई फायर’ को लेकर चर्चा में हैं। राजश्री का कहना है कि वह इस सीरीज में राजश्री नहीं बन सकती थीं। उन्होंने कहा, अगर मैं राजश्री बने रहकर नीलम का किरदार अदा करती तो यह किरदार के साथ न्याय नहीं होता। मुझे नीलम का किरदार अदा करना है तो मुझे उसकी तरह ही सोचना होगा।