फिल्म निर्माता अविनाश दास को सोशल मीडिया पर अमित शाह पर टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अविनाश को मुंबई से हिरासत में लिया। उनपर आरोप है कि उन्होंने झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 16 जुलाई को अविनाश दास के खिलाफ झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर साझा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। दास ने 8 मई को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें शाह और सिंघल 2017 में रांची में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं।

दास पर गृह मंत्री की छवि को धूमिल करने और लोगों को भ्रामक जानकारी देने का प्रयास करने का आरोप है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का निर्देशन करने वाले दास पर तिरंगा पहने एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा कर कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में अविनाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 469 (जालसाजी), आईटी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अविनाश दास को हिरासत में लिए जाने की खबर को ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाले दो इमोजी भी शेयर किए हैं।

बता दें कि उस आपत्तिजनक पोस्ट को दास काफी पहले हटा चुके हैं। लेकिन डीसीबी के पुलिस निरीक्षक और जांच अधिकारी ने दास की पोस्ट को सुरक्षित रखने के लिए फेसबुक और ट्विटर से संपर्क किया था