Anurag Kashyap: भारत और चीन तनावों के बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस चल रही है। ऐसे में बॉलीवुड डायरेक्टर भी इस बहस में कूद पड़े हैं। अनुराग कश्यप ने इस बीच अपने ट्वीट में पूछा- कि क्या चाइना में सर्जिकल स्ट्राइक अलाउड नहीं है क्या? अनुराग के इस सवाल पर यूजर्स भड़कते हुए दिखाई दिए। अनुराग को इस बीच तरह तरह के जवाब मिलने लगे।

अनुराग से उन्हीं के अंदाज में तंज कसते हुए एक यूजर ने सवाल किया- ‘देशद्रोही पहले से थे या फिर मोदी के पीएम बनने के बाद बने?’ तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘अभी बादल कम है… बर्फ ज्यादा पड़ रही है… बेनिफिट नहीं मिलेगा।’ इस बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है आने वाले समय में चीन बहुत isolate होने वाला है। क्या लगता है?’

इस पर अनुराग ने जवाब दिया- ‘चीन नहीं सर चीनी isolate होने वाली है। योगा दिवस आने वाला है । diabetes ख़तरनाक बीमारी है । अच्छे अच्छों को हो सकती है ।’ इस बीच एक यूजर अनुराग पर गुस्से में भड़कते हुए बोली- ‘सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाकर, तुझे अपने देश की सेना का मजाक उड़ाते शर्म नहीं आती? सर्जिकल स्ट्राइक मोदी ने थोड़ी किया था, हमारी देश की सेना ने किया था! बेशर्म।’

एक ने कहा- ‘सर, हमें मालूम है कि पाकिस्तान में हुए स्ट्राइक का दर्द पाकप्रेमीयों को आज तक हो रहा है।’ तो किसी ने कहा- ‘चीन में सर्जिकल स्ट्राइक हो या ना हो पर दाऊदवुड में सर्जिकल स्ट्राइक जल्द से जल्द होनी चाहिए।’ एक यूजर ने पूछा- एक सवाल था- क्या ये अनुराग कभी देश के साथ खड़ा नहीं हो सकता?

बता दें, लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हुए हैं। मंगलवार रात भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की थी।