Akshay kumar Filhaal Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म देने के बाद अक्षय पहली बार म्यूजिक वीडियो एल्बम फिलहाल (filhaal) में नजर आए और यहां पर भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा। वीडियो सॉन्ग फिलहाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 6 दिनों में यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पार कर इतिहास रच दिया है।

हाल ही में इस सॉन्ग से जुड़े तीन महत्वपूर्ण किरदार एक्ट्रेस नुपुर सेनन, सिंगर बी प्राक और गीतकार जानी ने बॉलीवुड हंगामा से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान शो के होस्ट ने कृति सेनन की बहन नुपुर से कहा कि सॉन्ग में कहीं से भी आपके और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री में उम्र की वजह से कोई कमी नजर नहीं आ रही थी ऐसा कैसे संभव हो सका।

जिसके जवाब में नुपुर ने कहा कि मैं आपसे पूरी ईमानदारी से कहती हूँ कि सॉन्ग के दौरान मेरे जेहन में उम्र को लेकर कभी भी किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठा। नुपुर ने बताया शूट के पहले दिन ही वो इस बात को सोचकर सेट पर गई थीं कि अक्षय कुमार उनके लवर हैं जिसके चलते उनके मन में कभी भी ऐज को लेकर सवाल नहीं उठा। नुपुर ने आगे बताया कि अक्षय कुमार इतने शानदार कलाकार हैं कि जब हम सॉन्ग का पहला सीन शूट कर रहे थे जिसमें मुझे एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल के बेड पर अचेत होकर लेटना था और अक्षय कुमार को एन्ट्री करनी थी।


नुपुर ने बताया कि शॉट के दौरान उनकी आंखें बंद थी लेकिन जैसे ही शॉट कम्पलीट हुआ सब लोग जोर-जोर से हूटिंग कर रहे थे और अक्षय की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे थे। उसके बाद जब मैंने वो सीन देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि अक्षय शूट के दौरान सच मुच में रो रहे थे उन्होंने ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया था।

बता दें कि फिलहाल सॉन्ग के सक्सेस के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बी प्राक नुपुर, जानी, अरविंदर खाइरा, अजीम दयानी और सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। अक्षय ने शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि जब मैंने ये गाना सुना तब मुझे लगा कि ये शानदार है। मगर मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि इस गाने को ऐसा रिस्पॉन्स भी मिल सकता है।