Fighter Teaser Released: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी जल्द ही धमाका करने वाली है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इनकी जोड़ी फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) में नजर आने वाली है। इसकी रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच अब इसका टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें दोनों स्टार्स को पायलट के लुक में देखा जा सकता है। एक मिनट 13 सेकेंड के वीडियो से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।

जारी किए गए ‘फाइटर’ टीजर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर बने हैं। दोनों फाइटर प्लेन उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इसमें अनिल कपूर भी हैं, जो कि ग्रुप कैप्टन शमशेर पठानिया के रोल में हैं। वीडियो में उन्हें भी पायलट के गेटअप में देखा जा सकता है। फिल्म के टीजर से नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। इसमें एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने के लिए मिलने वाला है। आपको बता दें कि ‘पठान’ के बाद दीपिका का एक बार फिर से बिकिनी लुक देखने के लिए मिलने वाला है। टीजर में एक्ट्रेस के बोल्ड लुक की झलक दिखाई गई है, जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। फैंस उनके इस अंदाज को देख काफी एक्साइटेड हैं।

बड़े बजट की फिल्म है ‘फाइटर’

बहरहाल, अगर ‘फाइटर’ के बजट की बात की जाए तो ये बड़े बजट की एक्शन फिल्म है। इसका बजट 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो कि इससे पहले ‘पठान’ और ‘वॉर’ बना चुके हैं। ‘फाइटर’ की कहानी फाइटर जेट्स और लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आने वाली है। इसके साथ ही ‘फाइटर’ को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है। ये इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म है।