दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ का टीजर आखिरकार सामने आने वाला है। दीपिका को पुलिस की वर्दी में देख फैंस फिल्म की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कि इसका टीजर किस दिन रिलीज होने वाला है। लेकिन फैंस का उत्साह और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने नये तरीके से घोषणा की है। रेडियोग्राम एक्टिविटी के जरिए दीपिका और ऋतिक की बातचीत दिखाते हुए मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का टीजर 8 दिसंबर यानी कल रिलीज होने वाला है।
एक रेडियोग्राम एक्टिविटी में स्क्वाड्रन लीडर पैटी उर्फ ऋतिक रोशन और मिन्नी उर्फ दीपिका पादुकोण के बीच की बातचीत रिकॉर्ड की गई है। जिसमें दर्शकों के लिए एक अहम मैसेज है और वो टीजर की रिलीज डेट है। टीजर 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के टीजर की रिलीज डेट की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स हैं, जो देशभक्ति का सबूत पेश करते हैं। ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। उन्हें ग्रुप कप्तान राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी दिखाया है।
बात वर्कफ्रंट की करें तो ऋितिक रोशन को आखिरी बात सैफ अली खान के साथ ‘विक्रम वेदा’ में देखा गया था। वहीं दीपिका पादुकोण को इस साल की बड़ी हिट ‘जवान’ और ‘पठान’ में देखा गया था। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन इससे पहले भी सिद्धार्थ आनंद के साथ एक्शन फिल्में कर चुके हैं। वह साल 2014 में आई ‘बैंग बैंग’ और 2019 में ‘वॉर’ में एक साथ काम कर चुके हैं।